भूमि का नया अवतार- भूमि पेडनेकर का काली गोल्डन फ्लोरल साड़ी वाला लुक काफी वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी ये ताजा तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर की हैं। ये तस्वीरें सभी को मंत्रमुग्ध कर रही हैं।
देसी लुक में मॉर्डन टच- इस देसी साड़ी लुक में भी एक्ट्रेस ने अपना मॉर्डन टच एड किया है। भूमि का ये रेट्रो लुक बहुत ही शानदार है। इसे फैंस इंटरनेट पर काफी प्यार दे रहे हैं।
सेट किया ट्रेंड- भूमि अपने स्टाइल से नए ट्रेंड सेट कर देती हैं। उनका ये लेटेस्ट साड़ी लुक भी एक नया ट्रेंड साबित होने वाला है। इन दिनों फ्लोरल साड़ियां काफी चलन में हैं। इस साड़ी के साथ ओपन पल्ला ड्रेप करके एक्ट्रेस कमाल की दिख रही हैं। ब्लैक साड़ी पर गोल्डन फूलों वाला ये डिजाइन बहुत ही अच्छा लग रहा है।
जूलरी भी से सबसे अलग- इसके अलावा उनकी जूलरी पर भी सभी की नजरें टिकी थीं। लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने मल्टीलेयर पर्ल नेकलेस सेट कैरी किया था। अपने रेट्रो लुक को उन्होंने सिंपल बन हेयर स्टाइल के साथ फाइनल टच दिया।
बोल्ड लुक मे मचाई तबाही- गोल्डन प्रिंट वाली ये बेसिक ब्लैक साड़ी एक्ट्रेस ने बहुत ही खूबसूरती के साथ ड्रेप की है। आप भी इसे अपने तरीके से स्टाइल और ड्रेप कर सकती हैं।
ब्लाउज भी है कमाल- भूमि ने अपनी सिंपल साड़ी के साथ जालीदार लेस फैब्रिक वाला ब्लाउज कैरी किया था, जिसने सभी का ध्यान खींचा। उनका ये ब्लाउज बहुत ही क्लासी और यूनिक है। इस तरह के मॉर्डन ब्लाउज आजकल काफी ट्रेंड में हैं।
रेट्रो वाइब्स- एक्ट्रेस का ये ब्लाउज अपने ग्लव्स की वजह से और भी खास बन जाता है। विदेशी ग्लव्स पैटर्न वाला ये ब्लाउज काफी नया है। आप भी इस रिक्रिएट करके इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इस बोट नेक ब्लाउज को आप कई तरह से स्टाइल कर सकती हैं।