बौखलाई भीड़ ने फाड़ दिए थे हिंदी सिनेमा के इस सुपरस्टार के कपड़े (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
Rajesh Khanna Story of Theater: राजेश खन्ना वो एक्टर हैं, जिन्हें इस पूरे हिंदी सिनेमा का सबसे पहला सुपरस्टार माना जाता है। कहते हैं राजेश खन्ना के लिए लड़कियां पागल थीं। माना जाता है राजेश खन्ना के स्टारडम के आगे आजकल के स्टार्स भी कुछ नहीं हैं। उस समय उनका उनका चार्म और क्रेज ऐसा था कि फैंस उनकी केवल एक झलक देखने के लिए पागल हो जाते थे। इसके बाद भी ऐसा क्या हुआ, जो इस सुपरस्टार के कपड़े फाड़ दिए गए। आइए जानें आज लीजेंडरी सुपरस्टार राजेश खन्ना से जुड़ा एक खास किस्सा….
माना जाता है राजेश खन्ना के लिए फैंस का दीवानापन अलग ही था। लड़कियों के बीच भी उनकी दीवानगी अलग ही लेवल की थी। जहां से उनकी गाड़ी गुजरती थी, लड़कियां उस जगह से धूल उठाकर मांग भर लिया करती थीं। ऐसे में एक दिन कुछ ऐसा हुआ कि फैंस ने उनके कपड़े ही फाड़ दिए। इस किस्से के बारे में रैडिफ पर अपने एक इंटरव्यू के दौरान कमल हासन ने बात की।
बता दें कि एक वक्त ऐसा था जब राजेश खन्ना और साउथ सुपरस्टार कमल हासन की दोस्ती बहुत ही गहरी हुआ करती थी। रैडिफ के साथ एक इंटरव्यू में राजेश खन्ना के बारे में जिक्र करते हुए कमल हासन ने बताया कि राजेश खन्ना को थिएटर में एक फिल्म देखनी थी। दरअसल, राजेश खन्ना उस दौरान सालों से किसी थिएटर में फिल्म देखने नहीं गए थे। राजेश खन्ना के खूब जिद्द करने पर कमल हासन फिल्म देखने के लिए तैयार हो गए। दोनों चेन्नई के एक थिएटर में फिल्म देखने पहुंचे।
कमल हासन कहते हैं उन्हें थिएटर ले जाना किसी चुनौती के बराबर था। फैंस की नजरों से उन्हें बचाना काफी मुश्किल काम हुआ करता था। कमल हासन ने कहा जब तक फिल्म चल रही थी पूरे थिएटर में अंधेरा था, तब तक सब कुछ ठीक था, लेकिन जैसे ही रौशनी हुए हर कोई हैरान रह गया। राजेश खन्ना को देखते ही हर कोई उनसे मिलने के लिए धक्कामुक्की करने लगा, जिसमें उनका कुर्ता फट गया। तब कमल हासन ने बॉडीगार्ड के तौर पर उन्हें वहां से बचाकर बाहर निकाला।