खौफनाक Nithari Kand पर बनी 'सेक्टर 36' का धांसू ट्रेलर रिलीज (फोटो सोर्स- IMDb)
Film Sector 36 Trailer Vikrant Massey: विक्रांत मैसी बॉलीवुड का एक ऐसा उभरता सितारा हैं, जो लगातार अपनी दमदार एक्टिंग से सभी का दिल जीत रहे हैं। 12वीं फेल के बाद विक्रांत ने कई बड़े प्रोजेक्ट्स में काम किया है। कुछ वक्त पहले फिल्म सेक्टर 36 का ऐलान किया गया था। अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर की वाइब्स बहुत ही खतरनाक है। इस फिल्म में दीपक डोबरियाल सेक्टर 36 में होने वाली मौतों की गुत्थी सुलझाते दिखेंगे।
ये फिल्म साल 2006 में हुए निठारी कांड पर आधारित है। ट्रेलर में ये साफ लिखा है ये कहानी असल घटना पर आधारित है। ट्रेलर में विक्रांत एक खूंखार सीरियल किलर के अंदाज में नजर आ रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर बहुत ही दमदार है। इसे देखकर पूरी मूवी देखने का मन जरूर करेगा। दीपक डोबरियाल फिल्म में उस पुलिस वाले का किरदार निभा रहे हैं, जो इस पूरे मामले को सुलझाने की कोशिश में लगा है।
विक्रांत मूवी में बच्चों को अगवाह कर उनका कत्ल करते नजर आ रहे हैं। मूवी में उनकी खतरनाक और खौफनाक हरकतें दिल दहला देंगी। सीरियल किलर के तौर पर विक्रांत का लुक काफी डरवना लग रहा है। विक्रांत को इस तरह के अजीब किरदार में देखकर उनके फैंस भी उनके पक्का डरने वाले हैं। एक सीन में विक्रांत बिना कपड़ों के शीशे के आगे एक साइको की तरह नाचते दिख रहे हैं, ये काफी क्रीपी सीन था।
यह भी देखें-OMG! बेडरूम में फोटोशूट, Shweta Tiwari ने इंटरनेट पर मचाया बवाल, फैंस बोले ‘नेशनल क्रश तो यही है भाई…’
ढेरों बच्चों के गायब होने के बाद दीपक डोबरियाल इस पूरे मामले में तहकीकात करते हैं। जांच करते हुए धीरे-धीरे दीपक विक्रांत तक पहुंच जाते हैं। मामले में नया मोड़ तब आता है, जब विक्रांत दीपक की ही बेटी को अगवाह कर लेते हैं। इस पूरी गुत्थी को सुलझाते हुए कई बार दीपक हार जाते हैं और टूटने लगते हैं। उनका सीनियर अफसर उन्हें इस केस को छोड़ने भी कहता है, लेकिन लास्ट में दीपक विक्रांत को पकड़ ही लेते हैं। फिल्म सेक्टर 36 नेटफ्लिक्स पर 13 सितंबर को रिलीज होगी।