'बिग बॉस मराठी 5' के विनर बने सूरज चव्हाण (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
मुंबई: बिग बॉस मराठी 5 ने रविवार 6 अक्टूबर को अपने विनर की घोषणा कर दी है। हिंदी बिग-बॉस की ही तरह मराठी बिग-बॉस को भी काफी पसंद किया जाता है। इस शो को बॉलीवुड स्टार रितेश देशमुख होस्ट करते हैं। ग्रैंड फिनाले में बिग-बॉस मराठी 5 को अपना विनर मिल चुका है। बता दें कि विनर की ट्रॉफी कंटेंट क्रिएटर सूरज चव्हाण ने अपने नाम की। सूरज ने बिग-बॉस मराठी की ट्रॉफी के साथ-साथ अभिजीत सावंत को हराकर 14.6 लाख रुपये की विनिंग अमाउंट भी अपने नाम किया।
बिग बॉस मराठी 5 के ग्रैंड फिनाले में 3 कंटेस्टेंट ने अपनी जगह बनाई थी। इन तीन लोगों में सूरज चव्हाण, अभिजीत सावंत और निक्की तम्बोली शामिल थे। सूरज ने अभिजीत सावंत और निक्की तम्बोली जैसे दमदार कंटेस्टेंट्स को पीछे छोड़ते हुए शो की चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम की। बिग बॉस मराठी 5 के ग्रैंड फिनाले में आलिया भट्ट की अपकमिंग मूवी जिगरा की स्टार कास्ट भी शामिल हुई। इस दौरान ग्रैंड फिनाले के सेट पर आलिया भट्ट, वेदांग रैना और निर्देशक वासन बाला भी नजर आए।
रितेश देशमुख ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से सूरज चव्हाण के साथ एक तस्वीर साझा की है। फोटो को शेयर करते हुए रितेश ने कैप्शन में लिखा, ‘बिग-बॉस मराठी विनर सूरज चव्हाण, रनर अप अभिजीत सावन।’ धनंजय पोवार, जाह्नवी किलेकर और अंकिता वालावलकर जैसे कंटेस्टेंट शोडाउन से पहले ही घर से बेघर हो गए थे।
यह भी देखें-पैपराजी पर चिल्लाया करीना कपूर का बेटा जेह अली खान, वीडियो देख लोग बोले ‘मां जैसा बदतमीज बच्चा…’
शो के बारे में बात करते हुए रितेश देशमुख ने कहा, ‘बिग बॉस मराठी का ये सीजन सरप्राइज और ट्विस्ट से भरा हुआ था। हर हफ्ते एक नए ट्विस्ट ने शो की टीआरपी को आसमान पर पहुंचा दिया। कंटेस्टेंट के बीच की लड़ाईयों इमोशन्स और डायनेमिक्ट ने हमारी ऑडियंस को काफी एंटरटेन किया।’ बिग बॉस मराठी 5 को रितेश देशमुख ने ही होस्ट किया था। अब फैंस को इसके अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार है।