फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम
मुंबई: मलयालम फिल्म एक्ट्रेस मीनू मुनीर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही हैं। एक्ट्रेस ने सोमवार को दिग्गज स्टार एम मुकेश और जयसूर्या पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया हैं। मीनू मुनीर ने इस घटना के बारे में लेकर फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर की हैं। इसमें एक्ट्रेस ने अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न के बारे में खुलकर बात की हैं।
ये भी पढ़ें- स्त्री 2 ने 12वें दिन की बंपर कमाई, जानें वेदा और खेल खेल में का कलेक्शन
मीनू मुनीर ने फेसबुक पर शेयर की गई पोस्ट में दावा किया है कि 4 को-स्टार मुकेश, मनियानपील्ला राजू, जयसूर्या और इदावेला बाबू ने साल 2013 में एक फिल्म के सेट पर उनके साथ शारीरिक और मौखिक रूप से दुर्व्यवहार किया था। एक फिल्म की शूटिंग के दौरान मेरा एक्सपीरियंस बहुत खराब था। मैं टॉयलेट गई थी। जब मैं बाहर आई, तो जयसूर्य ने मुझे पीछे से गले लगाया और बिना मेरे इजाजत के मुझे किस किया। मैं हैरान रह गई, तो वहां से भाग गई।
एक्ट्रेस ने लिखा कि एक्टर ने कहा था कि वह उन्हें और काम देंगे, अगर वह उनके साथ रहने के लिए तैयार हो जाती है। अंत में मुझे मलयालम फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने और चेन्नई मूव होने के लिए मजबूर होना पड़ा। हालाकि, अब मैं उस आघात और पीड़ा के लिए न्याय और जवाबदेही की मांग कर रही हूं जो मैं चली है। मैं उनके अपराध के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग का अनुरोध करती हूं।
ये भी पढ़ें- सुचित्रा पिल्लई ने की इंजीनियरिंग की पढ़ाई, फिर ऐसे टीवी से बॉलीवुड तक कमाया नाम
मीनू मुनीर मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने कई पॉपुलर फिल्में की हैं। मीनू मुनीर एक्टिंग के अलावा मॉडलिंग भी कर चुकी हैं। एक्ट्रेस थिएटर से भी जुडी हुई हैं। एक्ट्रेस ने साल 2009 में मलयालम फिल्म कैलेंडर से डेब्यू किया। एक्ट्रेस एक सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर भी हैं। एक्ट्रेस के फेसबुक पर उनके 750 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।