गणपति बप्पा का कंतारा अवतार (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
मुंबई: ‘कंतारा’ ने 2022 में अपनी रिलीज के साथ एक बड़ा प्रभाव छोड़ा। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा और इसके दमदार प्रदर्शन के कारण 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में इसे ‘बेस्ट पॉपुलर फिल्म प्रोवाइडिंग होलसम एंटरटेनमेंट’ का पुरस्कार मिला। फिल्म ‘कंतारा’ को लेकर उत्साह अभी भी बरकरार है। इस गणेश चतुर्थी पर लोग फिल्म से प्रेरित भगवन गणेश प्रतिमा का स्वागत कर रहे हैं।
इस साल गणेश चतुर्थी पर मुंबई की सड़कें ‘कंतारा’ के उत्साह से भरी हुई हैं। लोगों ने इस साल फिल्म से प्रेरित गणेश प्रतिमा का स्वागत करके खूब खुशी मनाई है। गणेश प्रतिमाओं को पंजुर्ली दैव की तरह सजाया जा रहा है, जो दिखता है कि यह फिल्म देश भर में कितनी पॉपुलर है। गणेश जी की कंतारा अवतार की प्रतिमा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कंतारा ने अपनी रिलीज के साथी देशभर में एक अलग इंपैक्ट छोड़ा है। यह फिल्म इंडिया के गांवों की कहानी को दुनिया के सामने लाई है। कंतारा की वजह से लोगों को ग्लोबल लेवल पर इंडिया की डाइवर्स कल्चर के बारे में पता चला है। कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के लिए कंतारा ने नए अवसर खोले हैं। फैंस की भारी मांग के कारण इसे सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया गया है, जिससे सभी को एक बार फिर बड़े पर्दे पर इसकी अनूठी कहानी का अनुभव करने का मौका मिला है।
कंतारा के सुपरहिट होने के बाद अब मेकर्स फिल्म के सीक्वेंस कंतारा चैप्टर 1 पर काम कर रही हैं। कंतारा चैप्टर 1, कंतारा से कहीं ज़्यादा बड़ी है, जिसमें कहानी में प्रीक्वल और पौराणिक तत्व शामिल किए गए हैं। रिपोर्ट के आखिर में कहा गया है कि यह एक बड़े बजट की फिल्म है जिसमें इंप्रेस करने वाले विजुअल्स हैं और मेकर्स VFX को बेहतर बनाने में बहुत समय लगा रहे हैं।
कंतारा चैप्टर 1 को 2025 की गर्मियों में रिलीज़ किया जाना है, और फिल्म की एसेट्स को अक्टूबर 2024 में रिलीज़ करना शुरू कर दिया जाएगा। तो तैयार हो जाइए मच अवेटेड कंतारा चैप्टर 1 के साथ एक अनोखे और दिव्य अनुभव के लिए तैयार हो जाइए। बता दें कि कांतारा: चैप्टर 1 की शूटिंग के लिए 200×200 फीट का एक विशाल सेट बनाया गया था। कुंडापुरा के निर्माण के लिए मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद से 600 बढ़ई और स्टंट मास्टर्स को काम पर रखा गया था।