रुबीना दिलैक ने करवाया दोनों बेटियों का मुंडन संस्कार (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
मुंबई: टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 14 फ़ेम रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला इस समय अपनी लाइफ के सबसे अच्छे मूमेंट्स को एंजॉय कर रहे हैं। इस कपल ने साल 2023 में अपना जुड़वा बेटियों का स्वागत किया था। एक्ट्रेस ने बेटियों के पहले जन्मदिन से कुछ दिन पहले ही उनका चेहरा फैंस को दिखाया था। इससे पहले कपल ने बेटियों का चेहरा रिवील नहीं किया था। रुबीना और अभिनव ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो अपनी राजकुमारियों का मुंडन करवाते नजर आ रहे हैं।
रुबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला ने 7 अक्टूबर को अपने इंस्टाग्राम हैंडल से कुछ खास तस्वीरें शेयर की हैं। इस पोस्ट में रूबीना और अभिनव गोद में अपनी दोनों नन्ही परियों को लिए नजर आ रहे हैं। इस फोटो में अभिनव के माता-पिता उनके बच्चों और कपल को आशीर्वाद देते नजर आ रहे हैं। पोस्ट शेयर करते हुए अभिनव कैप्शन में लिखते हैं, ‘7 दिनों की कम नींद, इधर-उधर भागना, व्यवस्था करना, बुकिंग करना, कार्यक्रम की योजना बनाना और ई एंड जे के मुंडन में दादू और दादी के लिए गेस्ट की लिस्ट अभी भी एक मुस्कान का मेनेमेंट करती है। मुझे इस बात पर बहुत गर्व है कि वो इस उम्र में भी इतने एक्टिव और फुर्तीले हैं। इस उत्सव का हिस्सा बनने के लिए आप सभी को धन्यवाद…’
यह भी देखें-भीड़ में रोती बच्ची को गोद में उठाते नजर आए रणवीर सिंह, वीडियो देख फैंस हुए खुश
अभिनव और रूबीना की बेटियों पर फैंस ने भी जमकर प्यार लुटाया। कपल की इन फोटोज पर फैंस तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं और बच्चों को भी आशीर्वाद दे रहे हैं। पति अभिनव की पोस्ट पर कमेंट करते हुए रुबीना लिखती हैं, ‘दादू और दादी ने E&J के समारोह को यादगार बनाया।’ वहीं, अभिनव की पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘पालन-पोषण वास्तव में बहुत कुछ सिखाता है… सबसे पहले यह सिखाता है कि हमारे अपने माता-पिता ने कितनी कठिनाइयाँ उठाईं… और अपने बच्चों के लिए उनके जैसा एक महान माता-पिता बनना सिखाया….।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘खूबसूरत परिवार।’