Singham Again को पोस्टपोन करने के लिए कार्तिक आर्यन ने किया रोहित शेट्टी को कॉल (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
Bhool Bhulaiyaa 2 Vs Singham Again: कार्तिक आर्यन की धमाकेदार फिल्म भूल भुलैया 3 दिवाली पर रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। ये इस साल की मोस्ट अवेटिड फिल्म मानी जा रही है। इस साल दिवाली के खास मौके पर 2 बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इसमें से एक है रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन। ये दोनों फिल्में दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली हैं। इससे इनके क्लैश होने के चांस बढ़ गए हैं। रोहित शेट्टी की फिल्म 1 नवंबर को रिलीज होने वाली है। इन दोनों का साथ में रिलीज होना दोनों के लिए ही नुकसानदायक हो सकता है। रिपोर्ट्स की मानें, तो कार्तिक आर्यन ने रोहित शेट्टी से उनकी फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने की रिक्वेस्ट की है।
कार्तिक आर्यन स्टारर मूवी भूल भुलैया 2 को फैंस का खूब प्यार मिला था। ये फिल्म सुपरहिट रही। इसकी कामयाबी को देखते हुए फैंस इसके तीसरे पार्ट की भी डिमांड करने लगे, जिसे देखते हुए मेकर्स ने भूल भुलैया 3 भी बना डाली। मेकर्स को अब ये डर सता रहा है कि सिंघम अगेन की वजह से फिल्म भूल भुलैया 3 के कलेक्शन पर असर पड़ सकता है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म को क्लैश से बचाने के लिए कार्तिक ने रोहित शेट्टी से कॉल पर बात की है।
यह भी देखें-BIGG BOSS 18 का पहला टीजर आउट, सलमान खान को लेकर खत्म हुआ सस्पेंस, जानें कौन करेगा होस्ट?
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कार्तिक आर्यन ने रोहित शेट्टी से फिल्म के रिलीज डेट आगे बढ़ाने के लिए रिक्वेस्ट की है। उन्होंने फिल्म सिंघम अगेन को 2 हफ्ते आगे यानी 15 नवंबर को रिलीज करने की बात कही है। रिपोर्ट्स की मानें, तो कार्तिक चाहते हैं सिंघम 15 नवंबर के आसपास और भुल भूलैया 3 1 नवंबर को दिवाली के मौके पर रिलीज हो। उनका मानना है कि 2 हफ्ते का गैप दोनों ही फिल्मों के लिए फायदेमंद होगा। क्लैश की वजह से दोनों को नुकसान हो सकता है। खबरों की मानें, तो रोहित ने उनसे कहा, ‘मैं इस बारे में आपको सोचकर बताता हूं।’