कंगुवा का दूसरा गाना 'योलो' जारी
मुंबई: स्टूडियो ग्रीन की फिल्म ‘कंगुवा’ इस साल की बड़ी फिल्मों में से एक है। फिल्म के जबरदस्त टीजर ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है और इसके बड़े पर्दे पर रिलीज के साथ भारतीय सिनेमा के मानकों को ऊंचा उठाने का वादा किया है। बढ़ती उत्सुकता के बीच, निर्माताओं ने फिल्म का दूसरा गाना ‘योलो’ जारी किया है, जिसमें सूर्या और दिशा पटानी की जोड़ी नजर आ रही है।
निर्माताओं ने योलो का यह ग्रूवी सिंगल लॉन्च किया है, जो कैप्टिवेटिंग बीट्स और शानदार विजुअल्स के साथ दर्शकों को फिल्म की अनोखी दुनिया में ले जाता है। सोशल मीडिया पर इस गाने के साथ उन्होंने लिखा है कि एक जीवन, एक यात्रा। वॉल्यूम बढ़ाएं और पार्टी करें क्योंकि योलो। योलो सांग कंगुवा से अब बाहर है। यह थिसॉरस डीएसपी की म्यूजिक है।
ये भी पढ़ें- कादर खान ने कब्रिस्तान में किया गुजारा, हप्ते में बस 3 दिन खाते थे खान
कंगुवा इस साल की सबसे बड़ी और महंगी फिल्म मानी जा रही है, जिसका बजट 350 करोड़ से अधिक है। यह ‘पुष्पा’, ‘सिंघम’ और कई अन्य बड़ी फिल्मों से भी बड़ी है। फिल्म की शूटिंग भारत के विभिन्न महाद्वीपों पर सात अलग-अलग देशों में की गई है। निर्माताओं ने एक विशिष्ट लुक के साथ काम किया है, क्योंकि यह फिल्म प्रागैतिहासिक काल को दिखाती है।
कंगुवा के तकनीकी विभागों के लिए हॉलीवुड के विशेषज्ञों को भी हायर किया गया है, जिसमें एक विशाल युद्ध सीक्वेंस शामिल है, जिसमें 10,000 से अधिक लोग शामिल होंगे। स्टूडियो ग्रीन ने फिल्म को वैश्विक स्तर पर बड़े पैमाने पर रिलीज़ करने के लिए टॉप वितरण घरों के साथ करार किया है। सूर्या की कंगुवा में बॉबी देओल और दिशा पटानी तमिल डेब्यू करने वाले हैं।
सूर्या की कंगुवा में जगपति बाबू, योगी बाबू, नटराजन सुब्रमण्यम, रेडिन किंग्सले, कोवई सरला, रवि राघवेंद्र, आनंद राज के एस रविकुमार और बीएस अविनाश भी हैं। बता दें कि कांगुवा में सूर्या को शक्तिशाली योद्धा और बॉबी देओल को खलनायक के रूप में देखकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं। 14 नवंबर 2024 को ‘कंगुवा’ सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयारी है।
ये भी पढ़ें- कृति सेनन को बच्चे बुलाते थे टाइगर दीदी, बरेली की बर्फी से मिली नई पहचान