'संस्कारी बाबू जी' आलोक नाथ को लेकर हिमानी शिवपुरी ने किए बड़ा खुलासा (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
Himani Shivpuri On Alok Nath: हिमानी शिवपुरी और आलोक नाथ दोनों ही बॉलीवुड का एक जाना पहचाना नाम है। इन दोनों ही एक्टर्स ने साथ में काम किया है। 90 के दशक में इन दोनों ने ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘हम साथ साथ हैं’, ‘हम आपके हैं कौन..!’, ‘चांद के पार चलो’ में साथ में काम किया है। हिमानी कई फैमिली ड्रामा से मां का रोल कर चुकी हैं। वहीं, आलोक नाथ ‘संस्कारी बाबूजी’ का रोल निभाया है। इसी बीच हिमानी शिवपुरी ने आलोक नाथ को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। आलोक नाथ ने शोबिज से काफी दूर हैं। ऐसे में उनको लेकर एक्ट्रेस का ये खुलासा काफी चौंकाने वाला है।
आलोक नाथ ने 90 के दशक में कई बड़ी फिल्मों में काम किया है। अधिकतर उन्होंने सभी फिल्मों में आदर्श पिता की भूमिका निभाई है। उनके संस्कारी किरदारों के मीम्स आज भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं। हाल ही में उनकी को-स्टार हिमानी ने सिद्धार्थ कन्नन के पॉडकास्ट पर उनको लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। हिमानी बताती हैं जब तक आलोक शराब नहीं पीते थे, तब तक वो अपने ऑन-स्क्रीन किरदार जैसे ही थे, लेकिन कुछ ड्रिंक्स के बाद ही वो एक अलग इंसान बन जाते थे। एक्ट्रेस उनकी तुलना जेकेल और हाइड से करती हैं।
हिमानी ने बताया कि एक बार फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ की शूटिंग के दौरान उन्होंने शराब पीकर खूब हंगामा किया था। एक्ट्रेस ने बताया कि आमतौर पर वो एक शांत और प्रोफेशनल इंसान लगते हैं, लेकिन रात के 8 बजते ही पर्सनैलिटी का दूसरा पहलू नजर आता है। इसके अलावा हिमानी ने एक किस्सा बताया, जब आलोक नाथ और उनकी पत्नी साथ में ट्रैवल कर रहे थे, तब भी आलोक शराब के नशे में आउट ऑफ कंट्रोल हो गए थे।
एक्ट्रेस बताती हैं कि एक बार आलोक अपनी पत्नी के साथ अवार्ड शो के लिए जा रहे थे, तब उन्होंने नशे में काफी हंगाना कर दिया था। ऐसे में उनकी पत्नी ने उन्हें काफी शांत करने की कोशिश की। उनका बिहेव ऐसा था कि उन्हें प्लेन से निकाल दिया जाता।