'इमरजेंसी' की रिलीज पर रोक के बाद को-प्रोड्यूसर्स ने खटखटाया बॉम्बे HC का दरवाजा (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
Kangana Ranaut Film Emergency Controversy: बॉलीवुड की बेबाक अदाकारा इन दिनों अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आने वाली हैं। रिलीज से पहले ही फिल्म विवादों से घिरती जा रही है। अब सेंसर बोर्ड की ओर से फिल्म को एक बड़ा झटका लगा है। बोर्ड की ओर से मूवी को अब तक सर्टिफिकेट नहीं दिया गया है। एक्ट्रेस ने एक वीडियो जारी कर इसके पीछे की वजह भी बताई है।
कंगना ने हाल ही में अपने एक्स अकाउंड पर एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में एक्ट्रेस अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर बात करती नजर आ रही हैं। कंगना कहती हैं कि अफवाहें उड़ रही हैं कि फिल्म इमरजेंसी को सर्टिफिकेट मिल गया है, लेकिन ये सच नहीं है। एक्ट्रेस कहती हैं कि हमारी मूवी क्लियर हो चुकी थी, लेकिन इसका सर्टिफिकेशन अब रोक दिया गया है।
कंगना वीडियो में बताती हैं कि हमें बहुत सारी धमकियां मिल रही हैं। हमें जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। यही नहीं बल्कि सेंसर वालों को भी जान की धमकी मिल रही है। एक्ट्रेस आगे बताती हैं कि हम पर बहुत ज्यादा प्रेशर है कि मिसेज गांधी की हत्या को ना दिखाया जाए। पंजाब राइट्स को ना दिखाया जाए। इस पर कंगना कहती हैं हमें समझ नहीं आता क्या ही दिखाया जाए। ये हमारे लिए बहुत ही हैरान करने वाला वक्त है।
इससे पहले आईएएनएस से बात करते हुए भी कंगना ने सेंसर बोर्ड को लेकर कई बातें कहीं थीं। कंगना ने कहा-‘जिस दिन मेरी फिल्म को सेंसर से सर्टिफिकेट मिलना था, उसी दिन लोगों ने ड्रामा शुरू कर दिया…।’ एक्ट्रेस आगे कहती हैं- सेंसर बोर्ड अब काफी झिझकने वाला हो गया है। आगे कंगना कहती हैं मुझे उम्मीद है मेरी फिल्म जल्दी रिलीज हो जाएगी।
यह भी देखें-मेल एक्टर ने Director Ranjith पर लगाएं गंभीर आरोप, कहा-‘होटल में मुझे बुलाया, मेरे कपड़े उतरवाए’
#Emergency pic.twitter.com/Klko20kkqY
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 30, 2024
कंगना ने कहा फिल्म के लिए मैं कोर्ट जाने के लिए भी तैयार हूं। हमें इतिहास दिखाना होगा। कंगना कहती हैं, इस फिल्म को बचाने के लिए मैं अदालत तक जाऊंगी।