फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम
मुंबई: एक्टर सोहम शाह के इंस्टाग्राम पर एक डरावनी फोटो शेयर की हैं। यह फोटो सोहम शाह की फिल्म तुम्बाड की है। सोहम शाह ने फिल्म से एक रोमांचक फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है कि हस्तर के साथ चिल कर रहा हूं। इस फोटो को देखने के बाद लोगों के मन में यह सवाल उठने लगा कि क्या फिल्म सिनेमाघरों में दोबारा आने वाली है। वहीं कुछ लोग कमेंट कर कयास लगा रहे हैं तुम्बाड का जल्दी ही सीक्वेंस आएगा है।
सोहम शाह तस्वीर में तुम्बाड़ के एक ड्रामेटिक सीन में दिखाई दे रहे हैं, जिसमें राक्षस हस्तर उन्हें पीछे से देख रहा है। तस्वीर का गहरा और नाटकीय रूप और रहस्यमय कैप्शन बताता है कि इस पोस्ट में और भी कुछ छुपा हुआ हो सकता है। बता दें कि तुम्बाड एक हॉरर और फंतासी का मिश्रण होने के कारण एक कल्ट क्लासिक है।
ये भी पढ़ें- नवाजुद्दीन सिद्दीकी निभाएंगे इरफान खान की भूमिका ?
सोहम शाह की तस्वीर ने फिल्म के प्रशंसकों और इंडस्ट्री के लोगों को उत्साहित कर दिया है। फिल्म की डरावनी छवि और इस नई झलक से लगता है कि यह अपनी रहस्यमय दुनिया के साथ वापस आ सकती है। शाह ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन उनके पोस्ट ने बहुत उत्सुकता पैदा की है। क्या यह इशारा है कि तुम्बाड सिनेमाघरों में लौट सकता है और दर्शकों को फिर से उसकी डरावनी कहानी देखने का मौका मिलेगा?
सोहम शाह के फैंस को सस्पेंस के बढ़ते स्तर के साथ और अपडेट का इंतजार करना पड़ेगा। सोहम शाह के पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि तुम्बाड 2.0 और पुनः रिलीज का इंतजार है। दूसरे यूजर ने लिखा कि मैं इसे अवश्य देखूंगा। यह भारत की मास्टरपीस फिल्म है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि तुम्बाड अब तक बनी सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है। इस क्लासिक को पेश करने के लिए तुम्बाड की पूरी टीम को धन्यवाद।