how armaan malik face and eyes are swollen what happen with armaan face
Armaan Malik Face Swelling: ‘बिग बॉस OTT 3’ के कंटेस्टेंट रह चुके अरमान मलिक और उनका पूरा परिवार सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है। अरमान अपने यूट्यूब ब्लॉग्स के जरिए अपनी पर्सनल लाइफ और फ्रोफेशनल लाइफ से जुड़े सभी अपडेट्स अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। अरमान ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में अपने हेल्थ से जुड़ा एक बड़ा अपडेट दिया है।
उनके लेटेस्ट वीडियो में अरमान की आंखें सूजी हुई दिख रही हैं और उनका चेहरा भी काफी फूला हुआ दिख रहा है। उन्होंने कहा ये कोई फ्लू नहीं है। उन्हें किसी तरह का कोई इन्फेक्शन हुआ है। उन्होंने कहा इसका टेस्ट करवाने के लिए वो डॉक्टर के पास भी जाएंगे। अरमान की पहली बीवी पायल मलिक ने वीडियो में बताया कि उनकी आंखों की वजह से उन्हें पूरी रात जागना पड़ा। बाद में डॉक्टर को दिखाने पर उन्हें ये पता चला कि उन्हें कंजंक्टिवाइटिस नहीं हुआ है।
बिग-बॉस के घर से लौटने के बाद से ही अरमान और उनकी फैमिली को फैंस से काफी हेट मिलने लगी है, लेकिन अरमान की इस हालत को देखते हुए उनके बहुत से फैंस ने उनके लिए दुआ मांगने की बात कही। कमेंट में लोग उनकी इस हालत को देखकर काफी दुखी हैं और उनके जल्दी ठीक होने की दुआ भी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें-शादी के 4 महीने बाद ही तलाक की खबरों पर Arti Singh ने तोड़ी चुप्पी, कहा-“हम दोनों बेहद……”
मलिक फैमिली ने अपने व्लॉग्स में बताया कि इससे पहले उनकी बेटी तूबा की भी तबीयत खराब थी। पायल भी इससे पहले काफी बीमार थीं, जिस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ गया था। फैमिली अपने तबीयत को लेकर इन दिनों काफी परेशान है। कमेंट सेक्शन में कुछ यूजर्स ने मलिक फैमिली को काफी बुरा भरा भी कहा। एक यूजर ने तो ये तक कह दिया- “जैसा कर्म करेगा वैसा फ़ल देगा भगवान…।”