(सोर्स-सोशल मीडिया)
मुंबई: डायरेक्टर पा रंजीत इन दोनों अपनी अपकमिंग फिल्म तंगलान को लेकर चर्चा में है। डायरेक्टर ने एक हालिया प्रमोशनल इवेंट के मौके पर तंगलान के मेकिंग के प्रोसेस के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि फिल्म का क्लाइमेक्स दोबारा शूट करना पड़ा था, क्योंकि उन्हें ओरिजिनल फुटेज से संतुष्टि नहीं मिली थी। तब मैंने सभी सेलेब्स को क्लाइमेक्स को रीशूट करने के लिए बुलाया। किसी ने मुझे न नहीं कहा। सब अपने नए प्रोजेक्ट में बिजी थे।
ये भी पढ़ें- सलमान खान की खामोशी: द म्यूजिकल के 28 साल पूरे, जानें फिल्म के बारे में दिलचस्प बातें
रंजीत ने एक्टर विक्रम से मुश्किल फाइट सीन्स के लिए माफी मांगी, जो बहुत कठिन थे। बता दें कि फिल्म करते समय विक्रम को उनकी पसलियों में गंभीर चोट आई थी। इसके वजह से विक्रम को सर्जरी तक करानी पड़ी। शूटिंग के दौरान, रंजीत सीन्स पर इतना फोकस करते थे कि वह यह नहीं देखते थे कि एक्टर ठीक हैं या नहीं। वह उन्हें सिर्फ उनके किरदारों के रूप में देखते थे, जैसे विक्रम तंगलान के रूप में और डैनियल कैल्टागिरोन लॉर्ड क्लेमेंट के रूप में। इस वजह से वह शूटिंग के दौरान बहुत डिमांडिंग करने वाले और कभी-कभी कठोर हो जाते थे।
रंजीत ने इस दौरान यश की सुपरहिट फिल्म केजीएफ को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने तंगलान पर काम करने से इसलिए ब्रेक लिया क्योंकि उन्हें दोनों फिल्मों में कुछ चीजें एक जैसी दिखीं। रंजीत ने इस ब्रेक के चलते केजीएफ से अलग हटकर कुछ बड़े बदलाव करने के बाद ही तंगलान पर फिर से काम करना शुरू किया।
ये भी पढ़ें- मौनी रॉय ने पति सूरज को दी जन्मदिन की बधाई, शेयर की रोमांटिक फोटोज
चियान विक्रम और मालविका मोहनन तंगलान में लीड रोल में नजर आएंगे। तंगलान स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। तंगलान बॉलीवुड के बड़े फिल्मों से होगा। इसमें स्त्री 2, खेल खेल में, वेदा और डबल इस्मार्ट का नाम फिल्म है। 15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर नॉर्थ vs साउथ की टक्कर होने वाली है। फिल्म का म्यूजिक जीवी प्रकाश कुमार ने कंपोज किया है।