(सोर्स-सोशल मीडिया)
मुंबई: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की रस्में शुरू हो चुकी है। दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में अनंत-राधिका की शादी से पहले शिव शक्ति पूजा हुई। इस दौरान अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ट्रेडिशनल लुक में नजर आए। कपल की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शिव शक्ति पूजा में शाही अंदाज में दिखाई दिए।
शिव शक्ति पूजा के लिए राधिका मर्चेंट ने ब्लू कलर का भारी कढ़ाई किया गया लहंगा पहना था। राधिका मर्चेंट ने अपनी चोली को ब्लू कलर के नक्सी प्रिंट वाले बेज कलर के दुपट्टे के साथ पहना था। वहीं अनंत अंबानी भी ब्लू कलर के प्रिंटेड कुर्ता पायजामा सेट में नजर आए। उन्होंने इस लुक के साथ रुद्राक्ष की माला भी पहनी। शिव शक्ति पूजा के दौरान अनंत अंबानी ने पंडित जी मनोज तुंगर के साथ भी क्लिक करवाई।
एंटीलिया में 8 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हल्दी सेरेमनी होस्ट की थी। राधिका मर्चेंट ने हल्दी सेरेमनी में ज्वेलरी के जगह पर रियल फ्लावर के दुपट्टे पहने थे। राधिका मर्चेंट का ये ड्रेस डिजाइनर अनामिका खन्ना ने डिजाइन किया था। हल्दी सेरेमनी राधिका मर्चेंट ने असली मोगरे और गेंदे के फूल से बना दुपट्टा पहना था। इस खूबसूरत दुपट्टे राधिका मर्चेंट के नूर को और बड़ा दिया था। वहीं अनंत अंबानी येलो कलर के कुर्ते और सफेद कलर के पजामा में नजर आए।
3 जुलाई को नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के एंटीलिया में अनंत और राधिका मर्चेंट की मामेरु सेरेमनी का आयोजन किया था। गुजराती रीति-रिवाज से इस कार्यक्रम से शादी की शुरुआत होती है। इसमें दुल्हन और दूल्हे के मामा शादी से पहले उन्हें गिफ्ट देते हैं। फिर दुल्हन और दूल्हे अपने मामा के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेते हैं। मामेरु सेरेमनी के लिए नीता अंबानी के मायके वालों का भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने मामेरु सेरेमनी को पूरा किया। सोशल मीडिया पर मामेरु सेरेमनी की फोटो और वीडियो वायरल हो रही है। वायरल फोटोज में अंबानी की होने वाली बहु राधिका मर्चेंट बांधनी लहंगा पहनी हुई नजर आ रही है।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में पॉप सिंगर जस्टिन बीबर से लेकर दिग्गज गायक उदित नारायण ने परफॉर्म किया। बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। वहीं 14 जुलाई को भव्य वेडिंग रिसेप्शन दिया जाएगा। अनंत-राधिका के शादी में मेहमानों को इंडियन ट्रेडिशनल ड्रेस पहने होंगे।