अमिताभ बच्चन को यूजर्स ने किया ट्रोल
मुंबई: दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया। रतन टाटा ने 86 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। रतन टाटा के निधन से देश में एक खालीपन आ गया। उन्होंने बिजनेस के क्षेत्र में देश का नाम आगे बढ़ाया है। रतन टाटा के निधन पर बॉलीवुड से लेकर साउथ के कई स्टार्स ने पोस्ट शेयर किया है। हालांकि सोशल मीडिया पर यूजर्स रतन टाटा के निधन पर अमिताभ बच्चन को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
रतन टाटा के निधन पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से लेकर फिल्मी सितारें हर कोई पोस्ट शेयर कर अपना दुख व्यक्त कर रहा है। इस दौरान अमिताभ बच्चन ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। हालांकि, एक्टर के नए पोस्ट को देख यूजर्स को गुस्सा आ गया। दरअसल, अमिताभ बच्चन ने रतन टाटा के निधन पर ना तो स्टोरी शेयर की। ना ही उनके लिए कोई पोस्ट भी शेयर किया। इससे यूजर्स को गुस्सा आ गया। जब एक्टर ने अपनी फोटो शेयर की तब, तो यूजर्स आग बबूला हो गए।
ये भी पढ़ें- रतन टाटा के निधन पर फिल्मी सितारों ने जताया शोक
अमिताभ बच्चन ने गुरुवार की रात को रतन टाटा के निधन के बाद खुद की एक फोटो शेयर की थी। इसमें एक्टर बेहद स्टाइलिश लग रहे हैं। हालांकि यूजर्स को बिग बी का यह पोस्ट पसंद नहीं आया। एक्टर ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा था कि टाइम टू टेक ऑफ। अमिताभ बच्चन ने पोस्ट पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। यूजर्स कमेंट के जरिए एक्टर पर अपना गुस्सा उतार रहे हैं।
अमिताभ बच्चन के पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा कि रतन टाटा सर के निधन से पूरा इंटरनेट स्तब्ध है। आपको ऐसा कुछ पोस्ट नहीं करना चाहिए सर। दूसरे यूजर ने लिखा कि मुझे लगा था कि आप रतन टाटा सर के लिए पोस्ट करेंगे। एक अन्य यूजर ने लिखा कि आपको रतन सर के बारे में पोस्ट करना चाहिए। एक और यूजर ने लिखा कि जब पूरा देश इतनी बड़ी क्षति के लिए शोक मना रहा है, तब आपको ऐसी तस्वीरें पोस्ट नहीं करनी चाहिए।