(सोर्स-सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू इन दिनों अपनी फिल्म फिर आई हसीन दिलरुबा को लेकर चर्चा में हैं। तापसी पन्नू की फिल्म फिर आई हसीन दिलरुबा 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर हो चुका है। इस फिल्म के साथ एक बार फिर एक्ट्रेस ने अपने शानदार परफॉर्मेंस से सभी को इंप्रेस किया है। तापसी पन्नू की फिर आई हसीन दिलरुबा को फैंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा हैं।
तापसी पन्नू का रानी का किरदार न सिर्फ पहली फिल्म के स्टैंडर्ड को मैच करता है, बल्कि उसे नई ऊंचाइयों तक भी लेकर जाता है। तापसी ने बताया कि सीक्वल बनाना हमेशा मुश्किल होता है क्योंकि पहला पार्ट बिना किसी उम्मीद के आता है और अगर लोग इसे पसंद करते हैं, तो यह हिट हो जाता है। लेकिन सीक्वल के साथ उम्मीदें भी आती हैं, जिन्हें पूरा करना हमेशा मुश्किल होता है।
ये भी पढ़ें- शोभिता ने सगाई समारोह से नागा चैतन्य के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं
तापसी ने आगे कहा कि मुझे खुशी है कि लोगों ने रानी और फिल्म को पार्ट 1 से ज्यादा पसंद किया है। मुझे पता था कि लोगों ने पार्ट 1 से रानी को कितना पसंद किया है, इसलिए जब मैंने अगला पार्ट बनाया तो मैंने उन उम्मीदों को ध्यान में रखा। तापसी ने कहा है कि पॉजिटिव रिस्पॉन्स इतना इनकरेज करने वाला रहा है कि मैं इस बात को लेकर उत्साहित हूं कि हम अगले पार्ट में क्या कर सकते हैं।
बता दें कि तापसी पन्नू के लिए अगस्त का महीना काफी धूमधाम वाला है। दरअसल, अगस्त एक्ट्रेस का जन्मदिन आता है, लेकिन इस साल एक्ट्रेस दो बड़ी फिल्म के साथ इंडस्ट्री में अपने पोजीशन और भी मजबूत कर रही हैं। फिर आई हसीन दिलरूबा में तापसी ने ना सिर्फ फीमेल लेड फ्रेंचाइजी की जिम्मेदारी को अपने कंधों पर उठाया है, बल्कि फिल्म को लीड करने के नए स्टैंडर्ड को भी सेट किया है। अब फैंस यह देखने के लिए एक्साइटेड हैं कि तापसी आगे क्या करने वाली हैं।
ये भी पढ़ें- पहलवान अमन सहरावत की जीत पर सेलेब्स ने की तारीफ
जयप्रद देसाई का निर्देशन और कनिका ढिल्लों के लिखे हुए फिर आई हसीं दिलरुबा में तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और सनी कौशल मुख्य किरदारों में हैं। ये फिल्म, जो कलर येलो प्रोडक्शंस और टी-सीरीज फिल्म्स के बैनर तले बनी है, जिसका नेटफ्लिक्स पर 9 अगस्त 2024 को प्रीमियर किया जा चुका है। फिर आई हसीन दिलरूबा, हसीन दिलरूबा का सीक्वल है। हसीन दिलरुबा का प्रीमियर जुलाई 2021 में विशेष रूप से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर हुआ था।