
मुंबई: शहनाज गिल इस समय अपने भाई शहबाज और कजिन के साथ यूएस के टूर पर हैं और वहां पर मियामी में उन्हें अपने ही कमरे में भूतिया अनुभव हुआ और उन्होंने कमरे के भीतर नेगेटिव एनर्जी महसूस की। इस बात के बारे शहनाज गिल, उनके भाई शाहबाज और उनके कजिन बताते हुए नजर आए हैं।
शहनाज गिल ने अपने व्लॉग में बताया कि हमने यहां नेगेटिव एनर्जी महसूस की है। अपने ही कमरे में और बताया कि उसे वक्त शहबाज की क्या स्थिति थी। शहनाज गिल के कजिन ने बताया कि वह एक डरावनी आवाज सुनकर अचानक से उठ गए। शहनाज ने यह बताया कि शाहबाज बुरी तरह से डरे हुए थे और वह खुद अपने ही घर के कमरे में नहीं जा पा रहे थे। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि शहनाज गिल का मियामी का एक्सपीरियंस अच्छा नहीं रहा है।
शहनाज गिल इस समय यूएस में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं वहां की सड़कों पर और समुद्र किनारे से ली गई तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी साझा की है। तस्वीर और वीडियो में आप देख सकते हैं कि शहनाज गिल यूएस में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही है। लेकिन मियामी के अनुभव में उन्हें खासा डरा दिया है यह कहा जा सकता है।






