फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम
मुंबई: बॉलीवुड के रोमांस किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान 11 अगस्त को सिनेमा ग्रैनरेक्स में एक सार्वजनिक बातचीत में हिस्सा लेने वाले हैं। बता दें कि जबरदस्त डिमांड की वजह से, इस इवेंट को एक बड़े वेन्यू में शिफ्ट कर दिया गया है। आज सुबह शाहरुख खान को एयरपोर्ट पर देखा गया जो वास स्विट्जरलैंड जा रहे थे, 77वें लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में प्रतिष्ठित पार्डो अला कैरियरा असकोना-लोकार्नो अवॉर्ड्स लेने के लिए।
ये भी पढ़ें- डेडपूल एंड वूल्वरिन का बॉक्स ऑफिस पर जलवा, जानें अन्य फिल्मों का हाल
अवॉर्ड सेरेमनी10 अगस्त 2024 को पियाज़ा ग्रांडे में होने वाली है। यहां शाहरुख के 30 साल से ज्यादा के करियर और 100 से ज्यादा फिल्मों में ग्लोबल सिनेमा में उनके शानदार योगदान के लिए उन्हें सम्मान मिलेगा। 11 अगस्त को शाम 5 बजे, शाहरुख सिनेमा ग्रैनरेक्स में एक सार्वजनिक बातचीत में हिस्सा लेंगे। ज्यादा डिमांड की वजह से, इवेंट को एक बड़े वेन्यू में शिफ्ट किया गया है और इसका लाइवस्ट्रीम भी किया जाएगा, ताकि दुनिया भर के फैंस ग्लोबल आइकन को सुन सकें।
फेस्टिवल में 10 अगस्त को एक स्पेशल स्क्रीनिंग भी होगी, जिसमें खान के प्रभावशाली प्रदर्शन को सम्मान दिया जाएगा, जो ग्लोबल सिनेमा पर अपना गहरा असर छोड़ चुकी है। ये सम्मान खान के लिए एक ज़बरदस्त साल के बाद आई है, जिसमें पठान, जवान, और डंकी जैसे ब्लॉकबस्टर की सफलता शामिल है, जो उनके सिनेमा के दुनिया में एक बड़ी ताक़त होने के दर्जे को और भी मज़बूत करती है।
ये भी पढ़ें- आर माधवन से विक्की कौशल तक, सेलेब्स ने दी नीरज चोपड़ा को बधाई
किंग खान का प्रभाव सिर्फ फिल्मों तक ही सीमित नहीं है, जैसे कि 2018 में एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज में उनका इंडक्शन से दिखता है, जो उनके ग्लोबल इंपैक्ट को हाइलाइट करता है। पारडो अल्ला कैरिएरा एस्कोना-लोकार्नो अवॉर्ड्स, जो पहले फिल्म के दिग्गज जैसे क्लाउडिया कार्डिनेल और हैरी बेलाफोनेट को मिल चुका है, अब शाहरुख खान के शानदार करियर की उपलब्धियों को सम्मान करेगा। ये सम्मान शाहरुख खान के रोल को सेलिब्रेट करता है, जो बॉलीवुड को ग्लोबल स्टेज पर ऊपर उठाने में मदद करता है, और भारत की सिनेमाई विरासत को भी स्वीकार करता है।