मुंबई: साउथ एक्ट्रेस प्रियामणि का जन्म 4 जून 1984 को बैंगलोर में हुआ था। प्रियामणि 4 जून यानी आज अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। प्रियामणि ने 18 साल की उम्र में साल 2003 में आई तेलुगु फिल्म एवारे अटागाडू से अपने करियर की शुरुआत की थी। प्रियामणि को एक्टिंग के लिए साल 2006 में बेस्ट एक्ट्रेस के नेशनल अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। प्रियामणि को 6 भाषाएं आती हैं।
प्रियामणि बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन की कजिन सिस्टर हैं। हालांकि ये बात बहुत काम लोग को पता है। दरअसल, विद्या और प्रिया की फैमिली टच में नहीं रहती, इस वजह से कभी दोनों की मुलाकात नहीं हुई। एक्ट्रेस ने अपनी काबिलियत के बदौलत साउथ से लेकर बॉलीवुड तक का सफर तय किया हैं। एक्ट्रेस को फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में शाहरुख खान के साथ एक गाने वन टू थ्री फॉर में परफॉर्म करते हुए देखा गया था।
प्रियामणि ने एक इंटरव्यू में शाहरुख खान के केयरिंग नेचर के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि चेन्नई में एटली सर का जन्मदिन था, इसलिए हम सभी वहां पर उनके जन्मदिन की पार्टी के लिए गए थे। मुझे लगता है कि सुबह करीब 3-4 बजे की बात होगी। जब हम लड़कियां वापस होटल जा रही थी, तो शाहरुख खान आए और उन्होंने हमें विदा किया। उनके बॉडीगार्ड की एक कार होटल तक हमारे पीछे थी, क्यों कि वहां से होटल 45 मिनट से लगभग 1 घंटे की दूरी पर था। वे हमारी कार के पीछे पीछे आ रहे थे। हमने कहा कि आप लोग जा सकते हैं, तो उन्होंने कहा कि नहीं, ये सर का ऑर्डर है कि आप लोगों को सुरक्षित होटल तक छोड़ना है।
प्रियामणि को आखिरी बार एक्टर अजय देवगन की फिल्म मैदान में देखा गया था। इससे पहले एक्ट्रेस ने आर्टिकल 370 में यामी गौतम के साथ स्क्रीन शेयर किया था। इसके अलावा एक्ट्रेस को शाहरुख खान की फिल्म जवान में देखा गया था। इस फिल्म में किंग खान डबल रोल में नजर आए थे।