(सोर्स-सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अपनी अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2′ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में फिल्म का गाना ‘आई नहीं’ रिलीज हुआ था। इस गाने को भोजपुरी सिंगर पवन सिंह ने गया था। अब फिल्म का एक और गाना तुम्हारे ही रहेंगे हम रिलीज हुआ है। इस गाने में श्रद्धा कपूर के साथ राजकुमार राव की केमिस्ट्री दिखाई दे रही हैं।
स्त्री 2 के नए गाने तुम्हारे ही रहेंगे हम को सिंगर वरुण जैन, शिल्पा राव और सचिन-जिगर ने अपनी आवाज दी है। इस गाने के बोल को अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। अमर कौशिक द्वारा निर्देशित फिल्म में पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना भी नजर आएंगे। दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित स्त्री 2 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के गाने को शेयर किया है। इस पर यूजर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ऐसे हर महीने बड़ी जल्दी निकलता है, लेकिन अगस्त बड़ा धीरे गुजर रहा है। 15 अगस्त का इंतजार है। दूसरे यूजर ने लिखा कि बस मुझे याद कर लेना, खास ये लाइन सच होती क्योंकि आप तो हमरा दिल रहते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि श्रद्धा कपूर हम भी आपके थे, आपके हैं, आपके ही रहेंगे।
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2′ का सामना तंगलान, खेल खेल में, वेदा, रघु थाथा और डबल इस्मार्ट से होगा। ये सभी फिल्म्स स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। 15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर नॉर्थ vs साउथ की टक्कर होने वाली है। बता दें कि साउथ सिनेमा दिलचस्प कहानियों के साथ कई सफलताएं हासिल कर रही है। वहीं हिंदी फ़िल्में ने भी बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी छाप छोड़ रही हैं।