फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम
मुंबई: मलयालम फिल्म एक्टर निर्मल बेनी निधन हो गया है। एक्टर ने 37 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है। निर्माता संजय पडियूर ने सोशल मीडिया हैंडल पर उनके निधन की खबर शेयर की। दिवंगत एक्टर को याद करते हुए उन्होंने बताया कि उनका निधन हार्ट अटैक से हुआ। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा कि एक प्यारे दोस्त को भारी मन से अलविदा निर्मल, आमीन निर्मल में फिल्म कोचाचा का मुख्य किरदार था। आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई। भगवान से प्रार्थना है कि मेरे प्यारे दोस्त की आत्मा को शांति मिले।
ये भी पढ़ें- फेमस बंगाली एक्ट्रेस पायल मुखर्जी पर हमला
उन्होंने अपने फेसबुक पर भी उनके निधन की दुखद खबर शेयर की और लिखा कि एक प्यारे दोस्त को भारी मन से अलविदा निर्मल, आमीन निर्मल में फिल्म कोचाचा का मुख्य किरदार था। आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई। भगवान से प्रार्थना है कि मेरे प्यारे दोस्त की आत्मा को शांति मिले। निर्मल बेनी ने अपने करियर की शुरुआत एक कॉमेडियन के तौर पर की थी।
निर्मल बेनी ने साल 2012 में नवगाथार्कु स्वागतम से अपनी फिल्मी शुरुआत की थी। इस फिल्म को कलावूर रविकुमार ने लिखा था और जयकृष्ण करनवर ने निर्देशित किया था। वह लिजो जोस पेलिसरी की आमेन में कोचाचन की भूमिका निभाकर लोकप्रिय हुए। आमेन 2013 की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन लिजो जोस पेलिसरी ने किया है और इसे पी एस रफीक ने पेलिसरी की कहानी पर लिखा है।
ये भी पढ़ें- शर्वरी ने बोलीं- मैं अल्फा की शूटिंग के लिए कश्मीर…
वह ‘दूरम’ सहित कुल पांच फिल्मों में नजर आए। दूरम साल 2016 की मलयालम रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन मनु कन्नमथानम ने किया है और इसमें मकबूल सलमान, शाइन टॉम चाको और भगत मैनुअल ने अभिनय किया है। बेनी ने इसमें अभिनय भी किया था। उन्होंने यूट्यूब वीडियो के जरिए भी पहचान बनाई। उनके निधन से परिवार के सदस्य और इंडस्ट्री सदमे में है।