(फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
मुंबई: टीवी एक्ट्रेस हिना खान इस समय ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज से गुजर रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए उस शख्स का नाम बताया है, जिसने उन्हें कीमो सेशन के दौरान हिम्मत दिया था। इतना ही एक्ट्रेस ने उस शख्स के लिए इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट भी लिखा है। बता दें कि हिना खान को हिम्मत देने वाली शख्स बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस हैं।
हिना खान द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में उनके साथ महिमा चौधरी दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस के पहले कीमो सेशन के दौरान महिमा चौधरी उनके साथ ही मौजूद थी। उन्होंने हिना खान को हिम्मत दिया। हिना ने पोस्ट के साथ इमोशनल कैप्शन भी शेयर किया है। एक्ट्रेस ने लिखा कि ये फोटोज मेरे पहले कीमो के दिन की है। उस दिन अस्पताल में एक महिला मेरे सामने ऐसे आईं, जैसे मेरे सामने कोई परी आ गई हों। उन्होंने मेरे साथ समय बिताया और मुझे प्रेरित की।
हिना ने आगे लिखा महिमा ने इस मुश्किल समय में मेरे रस्ते को रोशनी दिखाई। वे सचमुच एक हीरो है और सुपर ह्यूमन बीइंग भी है। उन्होंने मेरे सफर को आसान बनाने के लिए हर संभव कोशिश की। मेरा हौसला बढ़ाया और हर कदम पर मुझे दिलासा दिया। उनकी मुश्किलें मेरे लिए एक सबक बन गई। उनका प्यार मेरे लिए आदर्श बन गए और उनका साहस मेरे लिए सबसे बड़ा लक्ष्य बन गया। हम अच्छे दोस्त बन गए। अपने एक्सपीरियंस शेयर किया। मुझे ऐसा महसूस नहीं होने दिया कि मैं अकेली हूं। हिना ने इस दौरान एक्ट्रेस को जन्मदिन की बधाई दी।
महिमा चौधरी 13 सितंबर को अपना 51वां जन्मदिन मना रही हैं। महिमा का जन्म जन्म 13 सितंबर, 1973 को दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल में हुआ था। महिमा, हिना के दर्द को समाज सकती हैं। क्योंकि महिमा खुद ब्रेस्ट कैंसर के बीमारी से गुजर चुकी हैं। महिमा को साल 2013 में बता चला था कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है। फिलहाल वो बिल्कुल ठीक हैं और कैंसर जैसी बीमारी से लड़ने के लिए समाज में जागरूकता फैला रही हैं। बता दें कि महिमा एक बार फिर बड़े पर्दे पर कमबैक कर रही हैं। महिमा, कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ में लेखिका पुपुल जयकर की भूमिका में नजर आएंगी।