फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत अपनी बेबाक बयान से खलबली मचा रही हैं। कंगना रनौत इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी के प्रमोशन के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही हैं। आए दिन एक्ट्रेस फिल्म इंडस्ट्री के बारे में बड़े-बड़े खुलासे कर रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में एक्टर रणबीर कपूर पर साधा निशाना था।
कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू में बताया था कि संजू फिल्म का ऑफर उन्हें दिया गया था। इतना ही नहीं रणबीर कपूर खुद एक्ट्रेस जे पास आकर गिड़गिड़ाए थे, लेकिन कंगना ने साफ मना कर दिया था। इसके बाद फिर से एक्ट्रेस ने रणबीर कपूर पर तंज कसा हैं। दरअसल, एक्ट्रेस ने कई साल पहले अपने एक्स पोस्ट में रणबीर कपूर को सीरियल स्कर्ट चेजर कहा था।
कंगना रनौत ने नए इंटरव्यू में इस कमेंट के बारे में बात की। एक्ट्रेस से पूछा गया कि आपने रणबीर कपूर को सीरियल स्कर्ट चेजर कहा था, इस पर कंगना ने कहा कि आप तो ऐसे बोल रहे हो, जैसे वो स्वामी विवेकानंद हो। इसके बाद एक्ट्रेस ने आयुष्मान खुराना को चापलूस करने पर कहा कि अगर कोई स्टार सीधी बात कह दे, तो वो सबसे खराब लग जाता है।
ये भी पढ़े- स्त्री 2 का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा, जानें अन्य फिल्मों का कलेक्शन
कंगना रनौत ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने करियर और फिल्मों को ठुकराने के पीछे करण को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि संजय लीला भंसाली ने उन्हें रामलीला फिल्म में आइटम नंबर करने के लिए बुलाया था लेकिन कंगना रनौत ने आइटम नंबर करने से साफ मना कर दिया। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कहा कि चाहे भंसाली बुला ले, चाहे कोई और मैं नहीं कर सकती आइटम नंबर।
महिला की सुरक्षा पर एक्ट्रेस ने कहा कि फिल्मों में महिला को खाने पीने की चीजों की तरफ परोसा जाता है, जो निंदनीय है। मीडिया में भी इसकी आलोचना की जानी चाहिए। भारतीय सिनेमा कहीं ना कहीं युवाओं को महिला के प्रति नजरिए को लेकर भ्रमित कर रहा है। इस तरह का आरोप कंगना इंटरव्यू के दौरान लगाते हुए नजर आई हैं। कंगना को सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ और ‘बजरंगी भाईजान’ का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने वह फिल्में भी ठुकरा दी थी।
ये भी पढ़े- सोहम शाह की फिल्म ‘तुम्बाड’ की फिर से सिनेमाघरों में होगी वापसी