फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम
मुंबई: दिग्गज सिंगर रैपर एपी ढिल्लों के कनाडा स्थित वेंकूवर वाले घर फायरिंग का मामला सोमवार को सामने आया था। गोलीबारी घटना की जांच सुरक्षा एजेंसी कर रही है। रिपब्लिक भारत की रिपोर्ट के मुताबिक इस फायरिंग के पीछे गोल्डी बराड़ गैंग का हाथ है। इस सब के बीच रैपर एपी ढिल्लों ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर किया हैं, इसमें उन्होंने फायरिंग के बाद अपनी हालत के बारे में जानकारी दी है।
एपी ढिल्लों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मैं बिल्कुल सुरक्षित हूं। आप सभी का शुक्रिया, जिन्होंने हमसे संपर्क किया। आपका समर्थन ही सब कुछ है। सभी को शांति और प्यार। बता दें कि एपी ढिल्लों के घर के बाहर हुई फायरिंग की घटना सीसीटीवी में कैद हो चुकी है। कनाडा में सुबह को कुछ गैंगस्टरों ने सिंगर के घर के बाहर गोलियां चलाई है। इस दौरान घर का दरवाजा और दीवार क्षतिग्रस्त हो गई।
ये भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण ने शेयर की बेबी बंप की पहली झलक
कुछ समय पहले सलमान खान के घर पर भी फायरिंग हुई थी और यह मामला अभी तक जांच का विषय बना हुआ है। सूत्रों का कहना है कि सलमान खान के साथ करीबी के कारण ही एपी ढिल्लों के घर के बाहर फायरिंग हुई है। लॉरेंस बिश्नोई के कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर सिंगर के घर पर फायरिंग की पोस्ट डाली है, जिसमें लिखा था कि 1 सितंबर की रात को हमने कनाडा में 2 जगहों पर फायरिंग की। इसकी हम जिम्मेदारी लेते हैं।
एपी ढिल्लों के कनाडा स्थित वेंकूवर वाले घर पर हुई फायरिंग का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि फायरिंग किस कारण से हुई है। हालांकि सुरक्षा एजेंसी फायरिंग की जानकारी जुटाना की कोशिश में लगी हुई है। सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि यह हमला गोल्डी बरार की तरफ से कराया गया है।
ये भी पढ़ें- विवेक ओबेरॉय ने बॉलीवुड की इस हसीना के लिए सलमान खान लिया था पंगा