BIGG BOSS 18 का पहला टीजर आउट (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
Bigg Boss 18 Promo: ‘बिग बॉस 18’ को लेकर फैंस बहुत ही एक्साइटेड हैं। सभी शो के ऑन एयर होने और कंटेस्टेंट्स के बारे में जानना चाहते हैं। बता दें कि शो का ऑफिशियल टीजर आउट हो चुका है। टीचर काफी इंटरेस्टिंग लग रहा है। पहले टीचर को देखकर ही फैंस की बेसब्री बढ़ती जा रही है। इस बार का सीजन फ्यूचर और टाइम की थीम पर बेस्ड होगा। शो के पहले टीचर के साथ ही ये सस्पेंस भी खत्म हो चुका है कि शो को कौन होस्ट करेगा।
अब तक सलमान खान के फैंस इस बात को लेकर काफी परेशान थे कि किया सलमान शो को होस्ट करेंगे? दरअसल सलमान अपनी अपकमिंग मूवी के शूट में बिजी थे। शूट के दौरान ही उन्हें काफी चोट लग गई थी, जिससे ये कयास लगाए जा रहे थे कि भाई इस सीजन को होस्ट नहीं कर पाएंगे। ऐसे में शो के पहले टीचर ने फैंस के सभी सवालों के जवाब दे दिए हैं। टीजर में सलमान खान का दमदार वॉइस ओवर देखने को मिल रहा है, जिससे से साफ है कि बिग-बॉस 18 को कोई और नहीं बल्कि सलमान खान ही होस्ट करने वाले हैं।
साल सीजन में बिग-बॉस एक अलग थीम लेकर आते हैं। इस सीजन में फ्यूचर और टाइम की थीम रखी गई है। टीचर देखकर फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ गई हैं। वीडियो में सलमान कहते हैं, ‘बिग-बॉस देखेंगे घरवालों का फ्यूचर, अब होगा टाइम का तांडव।’ वहीं, वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है, ‘होगी एंटरटेनमेंट की पूरी विश, जब टाइम का तांडव लेकर आएगा बिग बॉस में एक नया ट्विस्ट। क्या आप सीजन 18 के लिए तैयार हैं?’
यह भी देखें-अजय देवगन की ये 5 फिल्में देखकर हिल जाएंगे दिमाग के पेंच, क्लाइमैक्स तक खत्म हो जाएगी सोचने-समझने की शक्ति
सलमान खान की शो में वापिसी को लेकर फैंस बहुत ही ज्यादा खुश हैं। वीडियो पर फैंस कमेंट करके अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘आखिरकार सलमान सर वापिस आ गए।’ वहीं एक दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘इस बार लगता है फिर से टीआरपी वापिस आने वाली है।’