Bigg Boss 17 Fame Mannara Chopra Trolled For Vibrant Dance Performance On Radhabai Song
‘राधाभाई’ गाने में मन्नारा के डांस ने मचा दी खलबली, जमकर हुई ट्रोल, लोग बोल ‘कितने डरावने एक्सप्रेशन हैं….’
Mannara Chopra Viral Dance Video: प्रियंका चोपड़ा की बहन मन्नारा चोपड़ा अपने एक वीडियो में धमाकेदार डांस करती नजर आ रही हैं। फिल्म Tiragabadara Saami में 'राधाभाई' सॉन्ग पर लाल साड़ी में मन्नारा ने बिजली की तरह डांस करके पूरे इंटरनेट को हिला दिया है। उनके इस डांस पर लोग उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं।
'राधाभाई' गाने में मन्नारा के डांस ने मचा दी खलबली (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
Follow Us
Follow Us :
Mannara Chopra Viral Dance Video: प्रियंका चोपड़ा की बहन मन्नारा चोपड़ा का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्ट्रेस धमाकेदार डांस करती नजर आ रही हैं। फिल्म Tiragabadara Saami में ‘राधाभाई’ सॉन्ग पर लाल साड़ी में मन्नारा ने बिजली की तरह डांस करके पूरे इंटरनेट को हिला दिया है। उनके इस डांस पर लोग उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं। उनके डांस को लेकर इंटरनेट यूजर्स उनके वीडियो पर अलग-अलग तरह से रिएक्ट कर रहे हैं।
एक्सप्रेशन का उड़ा मजाक
‘तिरागबादरा सामी’ की इस डांस वीडिया का एक क्लीप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस गाने के लिरिक्स भोले शावली ने तैयार किए हैं। वहीं इसे गाया श्रवण भार्गवी ने है। इस गाने में मन्नारा के मूव्स हर कोई अपनी नजरें फेरने के लिए मजबूर हो सकता है। इस वीडियो में मन्नारा ने लाल साड़ी पहनी है, जो बहुत ही रिवीलिंग है। उनके एक्सप्रेशन्स भी काफी अजीब हैं, जिसको लेकर उन्हें काफी हेट मिल रहा है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘कितने भयानक और डरावने एक्सप्रेशन हैं इसके।’
यूजर्स एक्ट्रेस के वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘ये हॉट कम बॉडीबिल्डर जैसी ज्यादा लग रही है।’ वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मन्नारा क्या मजबूरी रही होगी तुम्हारी।’ एक यूजर ने तो ये तक कह दिया, ‘विलेन से ज्यादा खतरनाक तो ये लग रही है।’ एक यूजर ने लिखा-पहले आयशा और अब ये भी।
मन्नारा को इन दोनों साउथ फिल्मों में ज्यादा काम मिल रहा है। अक्सर एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा साउथ फिल्मों में नजर आती हैं। मन्नारा की पहली फिल्म जिद थी, जो साल 2014 में रिलीज हुई थी। इसके बाद उन्होंने साल 2021 में ‘हाले दिल ऑन ब्रोकन नोट्स’ में काम किया था। इसके अलावा उन्होंने सभी फिल्में लगभग तेलुगू, तमिल या कन्नड़ में ही हैं। उन्होंने हिंदी फिल्मों में कम ही काम किया है। इससे पहले उन्हें ‘बिग बॉस 17’ में देखा गया था, जहां उन्हें काफी पहचान मिली।
Bigg boss 17 fame mannara chopra trolled for vibrant dance performance on radhabai song