ज्योतिषी ने पहले ही कर दी थी सिद्धू मूसेवाला के मौत की भविष्यवाणी (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
मुंबई: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ में इस बार बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा भी शामिल हुए हैं। तेजिंदर ने शो में घुसते ही अपना दबदबा बनाया हुआ है। शो में एक एपिसोड के दौरान उन्होंने एक ऐसा खुलासा किया है, जिससे सभी हैरान है। उन्होंने दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला को लेकर एक बड़ी बात का खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि एक ज्योतिषी दोस्त ने सिद्धू को मौत से 8-9 दिन पहले ही देश छोड़ने की सलाह दी थी।
बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने बिग-बॉस 18 में कहा कि अब उन्हें एस्ट्रोलॉजी में काफी विश्वास है। हालांकि, इससे पहले वो इन चीजों में भरोसा नहीं करते थे, लेकिन सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद से उन्होंने इन चीजों को मानना शुरु कर दिया। उनका ऐसा कहना है कि सिद्धू मूसेवाला की मौत ने उन्हें इन चीजों को मानने के लिए प्रेरित किया है। गुणरत्न सदावर्ते से बातचीत में तेजिंदर ने बताया कि ‘शुरू में, मैं ज्योतिष में भरोसा नहीं करता था, लेकिन मेरा एक फ्रेंड है रुद्र वो एक ज्योतिषी है।
मैंने उसके साथ सिद्धू मूसेवाला की एक फोटो देखी थी, तो मैंने उनसे पूछा कि वो सिद्धू मूसेवाला से क्यों मिले। तो उसने बताया कि सिद्धू उन्हें अपनी कुंडली दिखाने आए थे। इससे मुझे बहुत हैरानी हुई कि सिद्धू भी ऐसी चीजों में विश्वास करता है।’
यह भी देखें-प्रकाश राज हुए सेट से लापता, प्रड्यूसर ने लगाया 1 करोड़ के नुकसान का आरोप, पूरी कास्ट रह गई दंग
बग्गा बातचीत में आगे बताते हैं, ‘मेरे उस दोस्त ने बताया कि सिद्धू ने उनके साथ 4 घंटे बिताए। रूद्र ने सिद्धू को बताया था कि उस पर खतरा है उसे देश छोड़ देना चाहिए। इस पर मैंने पूछा क्या आपने उससे ये कहा कि उसकी जान को खतरा है, तो मेरे दोस्त ने कहा हम ज्योतिष में सीधे ये बात नहीं कह सकते। इसलिए मैंने उसे देश छोड़ने की सलाह दी थी।’ बग्गा ने बताया इसके बाद से उन्होंने ज्योतिष पर आंख मूंदकर विश्वास करना शुरु कर दिया।