पति विक्की जैन के साथ वेकेशन एंजॉय करती दिखीं अंकिता लोखंडे (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
Ankita Lokhande-Vicky Jain Vacation: टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक अंकिता लोखंडे आज एक बड़ा नाम बन चुकी हैं। बिग बॉस 17 में एक्ट्रेस अपने पति विक्की जैन के साथ नजर आईं थी। अब एक बार फिर से ये जोड़ी इंटरनेट पर तहलका मचा रही है। इन दिनों अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की ये जोड़ी अपने काम से ब्रेक लेकर इन दिनों जॉर्जिया में वेकेशन एंजॉय करते दिख रहे हैं। कपल ने अपनी वेकेशन की खूबसूरत तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। फोटो में दोनों काफी कोजी होते दिख रहे हैं।
विक्की जैन और अंकिता लोखंडे अपने वेकेशन को खूब एंजॉय कर रहे हैं। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने प्यारे से वेकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं। फोटोज में दोनों खास तरीके से ट्विनिंग करते दिख रहे हैं। अंकिता ने व्हाइट शर्ट और ब्लैक मिनी स्कर्ट कैरी की है। वहीं विक्की जैन ने उनकी ही तरह व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक पैंट पहनें नजर आ रहे हैं। इस लुक में विक्की बहुत ही कूल लग रहे हैं। वहीं, अंकिता उनके साथ काफी क्यूट लग रही हैं। दोनों का ये अंदाज फैंस को बहुत ही पसंद आ रहा है।
फोटोज में अंकिता और विक्की दोनों ही किलर पोज देते नजर आ रहे हैं। बता दें कि कपल जॉर्जिया में वेकेशन के मजे ले रहा है। इस दौरान इन दोनों ने अपनी बहुत ही खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं। एक तस्वीर में विक्की और अंकिता पानी में बोटिंग करते दिख रहे हैं। साथ ही विक्की अंकिता के गालों पर किस करते भी दिखे। उनके फोटोज को देखकर फैंस बहुत ही खुश हैं।
यह भी देखें-बुर्के वाली महिला ने Salman Khan के पिता Salim Khan को दी धमकी, बोली ‘लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं क्या?’
अंकिता और विक्की की इन फोटोज को देखकर फैंस अलग-अलग तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘वजन बढ़ने के बाद अंकिता बेहद यंग और खूबसूरत दिख रही हैं’। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘खूबसूरत तस्वीरें विक्कू मंकू’।