यवतमाल: राज्य सरकार ने ऑमायक्रोआन के धास्ती से लॉकडाऊन का संकेत दिया है. इस उस अनुषंग से जिला प्रशासन ने भी कडे निर्बंध लागू किए है. ऐसे में आनेवाले कुछ दिन में लॉकडॉउन लगने की डर से यवतमाल में रविवार के साप्ताहिक बाजार में नागरिकों ने भीड की है. कोरोना व ऑमायओक्रान को नजर अंदाज कर नागरिक विशेषता ग्रामीण इलाको के नागरिकों ने बाजार में भीड की थी. ऐसे साप्तहिक बाजार में यवतमाल के चोर बाजार में विविध वस्तू बिक्री के लिए आयी थी. इसमें चोर वस्तू में विशेषता शिलाई मशीन दिखाई दिया.
अब के स्थिती में शादियों का सिजन शुरू है. साथ ही परिवार कार्यक्रम बडे पैमाने पर आयेाजित किए गए है. जिस वजह से कपडो के बाजार में नागरिकों की भीड दिखाई दी. आझाद मैदान पर स्वेटर खरेदी के लिए नागरिकों ने भीड की थी. साथ ही शहर के विविध मैदान में खेल की प्रतियोगिता शुरू है. ऐसे में नागरिकों ने सर्तक रहना चाहिए.
शहर के दत्त चौक, टांगा चौक, इंदिरा मार्केट, नेहरू मार्केट, आर्णी नाका, बस स्थानक चौक, चिंतामणी ट्रॅव्हल पॉईंट, कॉटन मार्केट, स्टेट बँक चौक, तहसील चौक, शनि मंदिर चौक, कळंब चौक,गांधी चौक समेत अन्य भीड बाढ के इलाके है. इन इलाकों में बडे पैमाने पर बाजार भरने से नागरिकों की भीड होती है. लेकिन यह भीड को कोरोना व ऑमायक्रान का कोई डर नही है. सरकार ने हाल ही में लॉकडाऊन का संकेत देने की वजह से हमेशा की तरह भरनेवाला साप्ताहिक बाजार में भीड दिखाई दी.
यवतमाल के साप्ताहिक बाजार का चोर मार्केट पुरे जिले में प्रसिद्ध है. इस बाजार में हर रविवार को चोर बाजार भरता है. इस बाजार में लोहे से बने अनेक वस्तू से लेकर अनेक प्रकार की सामग्री बिक्री के लिए रहते है. लेकिन आज के चोर बाजार में शिलाई मशीन बिक्री को आने की वजह से इस शिलाई मशीन नागरिको का मुख्य आकर्षण केंद्र बना.