अकोला. शहर के अनेक क्षेत्रों में बारिश के पानी की निकासी की व्यवस्था न होने के कारण सड़कों पर बारिश का पानी जमा हो रहा है. जिसके कारण लोगों को आवागमन में विविध प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. कहीं पर घंटों जाम लग रहा है तो किसी को अपने गंतव्य तक पहुंचने में देरी जैसी परेशानियां हो रही है़ इस बारे में बातचीत करने पर मनपा के शिवसेना के पूर्व गुट नेता तथा शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के महानगर प्रमुख राजेश मिश्रा और भाजपा नेता, पूर्व पार्षद एड.गिरीश गोखले ने अपनी राय प्रकट की है. जो इस प्रकार है़
शहर की सड़कों पर बारिश का जो पानी जमा हो रहा है इसके लिए पूरी तरह से सत्ताधारी भाजपा जिम्मेदार है. सड़कों के निर्माण के समय नियोजन का अभाव होने के कारण यह स्थिति निर्माण हुई है. चाहे डाबकी रोड हो, सिंधी कैम्प मुख्य मार्ग हो, पुराना शहर के अन्य क्षेत्र हो या शहर के जिस क्षेत्र में भी सड़कों पर बारिश का पानी जमा हो रहा है इसके लिए सत्ताधारी पार्टी के जनप्रतिनिधि ही जिम्मेदार है. यदि सही तकनीक से सड़कों के निर्माण किए गए होते तो इस प्रकार की स्थिति उत्पन्न नहीं होती जैसी आज हो रही है. जहा-जहा सड़कों पर बारिश का पानी रुक रहा है यह सिर्फ सड़कों के निर्माण के समय की गई लापरवाही है. इसके अलावा भी कई समस्याएं हैं जिसे हल करने के लिए शिवसेना ने कई बार आंदोलन किए हैं, आवाज उठाई है और लोगों की समस्याओं का समाधान किया है. उन्होंने कहा कि इस बारे में भी मनपा प्रशासन के पास आवाज बुलंद की जाएगी. हमारी कोशिश यह रहेगी कि, लोगों की यह समस्या हल हो सके और बारिश के दिनों में सड़कों पर आने जानेवाले लोगों को असुविधा और तकलीफ न हो. -राजेश मिश्रा (पूर्व शिवसेना गुट नेता)
शहर भर में कोई क्षेत्र ऐसा नहीं है जहां पर सड़कों के निर्माण न किए गए हों, हो सकता है कि, सड़कों पर कुछ स्थानों पर बारिश का पानी रुक रहा हो और आम लोगों को आवागमन में असुविधा हो रही हो, कुछ सड़कों पर कुछ तकनीकी कारणों से भी बारिश का पानी रुक सकता है, जहां भी नई सड़कों का निर्माण किया जाता है वहां पर जान बूझकर ऐसा नहीं किया जाता कि सड़कों पर बारिश का पानी रुके, फिर भी यदि कहीं कहीं ऐसी स्थिति है तो इस बारे में मनपा प्रशासन से बात कर के जहां जहां बारिश के पानी से आवागमन प्रभावित हो रहा है वहां पर समस्या हल करवाई जाएगी. हमारी कोशिश रहेगी कि मनपा प्रशासन को सड़कों पर पानी रुकने की समस्या से अवगत करा के तुरंत यह समस्या हल की जाए. यह कार्य शीघ्र करने का प्रयास किया जाएगा. शहर के सभी क्षेत्रों में भाजपा के कार्यकाल में बड़ी बड़ी सड़कों के निर्माण के साथ साथ सभी बस्तियों में छोटी-छोटी सड़कों के निर्माण भी किए गए हैं. सड़कों पर पानी रुकने की जो समस्या कुछ सड़कों पर हैं यह समस्या शीघ्र ही मनपा प्रशासन द्वारा हल करवाई जाएगी. –एड.गिरीश गोखले (भाजपा नेता- पूर्व भाजपा पार्षद)