File Photo
वर्धा. राज्य मार्ग परिवहन महामंडल ने दिवाली के मुहाने पर एसटी बसों के यात्री भाड़े में वृध्दि कर दी है़ अब यात्रियों को एसटी बस में सफर करने के लिए 15 प्रतिशत तक अधिक किराया देना होगा़ बता दें कि पेट्रोल-डीजल की निरंतर बढ़ती कीमतों का असर एसटी महामंडल की आय पर होने लगा. प्रति वर्ष दीपावली के त्योहार पर रापनि 15 दिनों के लिए अतिरिक्त किराया वसूलती थी़ परंतु अब डीजल की कीमतें बढ़ने का हवाला देते हुए एसटी महामंडल ने स्थायी तौर पर किराये में वृध्दि करने का निर्णय लिया है.
राज्य परिवहन मंडल के विभागीय नियंत्रक के अनुसार पहले वर्धा से नागपुर का किराया 100 रुपए था, जो अब बढ़कर 115 रुपए कर दिया गया है़ पुलगांव मार्ग अमरावती से वर्धा का किराया पहले 155 रु़ था जो बढ़कर 185 रुपये किया गया है. वर्धा से अकोला पुराना किराया 275 से बढ़कर 325 रुपए, वर्धा-हिंगनघाट पुराना किराया 60 रुपए से बढ़कर 70 रुपए, वर्धा-आर्वी 75 रुपए से बढ़कर 90 रुपए, वर्धा-चंद्रपुर पहले 185 रुपए था, जो अब 220 रुपए हो गया है.
वर्धा-यवतमाल पुराना किराया 90 रुपए से बढ़कर अब 105 रुपए, पुलगांव-नागपुर पहले 150 रुपए जो बढ़कर 175 रुपए, हिंगनघाट-नागपुर पहले 100 रुपए था जो अब 115 रुपए कर दिया गया है़ पेट्रोल, डीजल व घरेलू गैस की बढ़ती कीमतों के कारण जीवनावश्यक वस्तुओं की कीमतें भी बढ़ी है. अब एसटी के किराये में वृध्दि होने से आमजनो में असंतोष व्यक्त किया जा रहा है.