वर्धा. अयोध्या में रामलला प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य सोमवार को जिले में दीपोत्सव आनंदोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. दिनभर रामभक्तों के जय सिया राम के जयघोष से शहर गूंजायमान हुआ. वर्धा निवासी रामभक्तों द्वारा सोशालिस्ट चौराहे से बजाज चौक तक करीब 51 हजार दीप लगाये गये. इससे संपूर्ण परिसर जगमगा उठा था. शाम 6 बजे निकली रामरथ यात्रा ने सभी का ध्यान खींचा. रथ यात्रा में शामिल हुई आकर्षक झांकियों ने भक्तों का मन मोहा. हाथों में दीप लिये महिला, पुरुष, युवक व युवतियों की मानवी श्रृंखला आकर्षण का केंद्र रही.
राममूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ मुहुर्त पर सोमवार, 22 जनवरी को दिनभर जिले में धार्मिक अनुष्ठान चले़ जिले के सभी राम मंदिरों को आकर्षक रोशनाई से सजाया गया. मुख्य मार्ग व चौराहों पर भगवे पताकाओं, झंडे लगाये गये थे. वर्धा का प्रमुख मार्केट भगवा पताकाओं व आकर्षक रोशणाई से सजाया गया था. तड़के 5 बजे से ही राम मंदिरों, हनुमान मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रम आरंभ हुए. आरती, पूजा अर्चना, भजनों की आवाज दिनभर गूंजती रही. आर्वी नाका मित्र परिवार की ओर आर्वी नाका चौराहे को आकर्षक रूप से सजाया गया. जहां जमकर आतिशबाजी की गई. शहर के विविध हिस्सों में रामभक्तों ने शोभायात्रा निकाली़.
दिनभर जय श्रीराम के जयघोष गूंजते रहे. मुख्य रथ यात्रा छत्रपति शिवाजी महाराज को अभिवादन कर आरंभ हुई. उक्त यात्रा बजाज चौराहे तक निकली़ यात्रा में शबरी भेंट, राम सेतू, भरत मिलन सहित विविध झांकियों का समावेश था. ढोल ताशा व डीजे की धून पर रामभक्त तल्लीन दिखाई दिये़ जगह-जगह यात्रा पर पुष्पवृष्टि की गई. रामभक्तों के लिये लंगर, चाय, पानी की व्यवस्था की गई थी़ मुख्य मार्ग पर मानवी श्रृंखला तैयार की गई थी. इसमें भक्त दीप हाथ में लिये कतार में खड़े थे. सर्वत्र नेत्रदीपक रोशनाई की गई थी.
शहर के मुख्य मार्ग पर स्थित वनमानी चौराहे पर 40 फीट ऊंचा व 35 फीट चौड़ा श्रीराम दरबार साकार किया गया. साथ ही वनमानी चौराहे को राम दरबार चौक नामकरण किया गया. इस दौरान रामभक्तों का उत्साह चरम पर दिखाई दिया. शहर के सोशालिस्ट चौराहे पर 51 किलो का लड्डू तैयार किया गया था. जगह-जगह प्रसादी का वितरण हुआ. शोभायात्रा में सांसद रामदास तडस, विधायक डा़ पंकज भोयर, भाजप जिलाध्यक्ष सुनिल गफाट सहित विविध धार्मिक, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, व्यापारी, रामभक्त नागरिक शामिल हुए थे.
सोमवार की दोपहर 12.15 बजे दौरान अयोध्या में रामलला प्राण-प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण विविध मंदिरों में दिखाया गया. इस प्रसंग पर बड़ी संख्या में भक्तों ने इस धार्मिक अनुष्ठान का लाभ उठाया. प्रभु श्रीराम के जयकारों से परिसर गूंज उठा.