(फाइल फोटो)
उल्हासनगर : ठाणे जिले में उल्हासनगर शहर एक लघु उद्योग नगरी के रूप में राज्य सहित देश भर में प्रसिद्ध है। इस शहर की राजनीति भी पिछले लंबे अर्से से संपूर्ण जिले में चर्चा का विषय रही है। विधानचुनाव चुनाव का बिगुल बजते ही यहां भी चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इस बार यहां से कुछ पुराने चेहरे जहां चुनाव लड़ने की तैयारी में महीनों से जुटे हैं, तो वहीं कुछ नए नाम भी सामने आ रहें है। यहां कई नए चेहरे अपना भाग्य आजमाने के लिए पूरी ताकत से चुनाव लड़ने की तैयारी कर चुके हैं।
राजनीतिक हल्कों में चर्चा है कि इस बार विधानसभा के चुनावी समर में नए चेहरे पुराने मंझे हुए खिलाड़ियों को परेशानी में डाल सकते हैं। बता दें कि वर्तमान में उल्हासनगर के विधायक भाजपा के कुमार आयलानी है। 2019 में उन्होंने राकांपा की ज्योति पप्पू कालानी को मामूली अंतर से हराया था। लेकिन तब शिवसेना का विभाजन नहीं हुआ था और अब समीकरण बदले – बदले नजर आ रहे हैं।
शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस दोनों में ही अब दो फाड़ हो चुका है। पंचम ओमी कालानी शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा में तो वहीं भरत गंगोत्री की पास उप मुख्यमंत्री अजित पवार की राकांपा की कमान है। यहां से इस बार भी भाजपा से विधायक कुमार आयलानी की दावेदारी मजबूत दिखाई दे रही है। प्रदीप रामचंदानी, महेश सुखरमानी, जमनु पुरसवानी और राजेश वधारिया भी टिकट की मांग पार्टी हाई कमान से कर चुके है। राकांपा (अजित पवार) से भरत गंगोत्री और शरद पवार की राकांपा से ओमी पप्पू कालानी दावेदारी में आगे बताए जा रहे हैं।
आरपीआई ( आठवले) से निलंबित किए गए पूर्व जिलाध्यक्ष भगवान भालेराव भी शरद पवार की रहक़ पार्टी से टिकट पाने में लगे हैं। इसे लेकर पिछले दिनों उन्होंने पार्टी के सुप्रीमों शरद पवार से भेंट भी की औऱ मुलाकात के बैनर भी शहर में लगाए थे। भाजपा छोड़कर वंचित बहुजन आघाडी में शामिल हुए उघोगपति संजय गुप्ता भी विधान सभा चुनाव की तैयारी में लग गए हैं। गुरुवार को वंचित विकास आघाडी ने संजय गुप्ता के नाम की अधिकृत घोषणा कर दी है। इस सीट को लेकर शिवसेना शिंदे गुट से विक्की भुल्लर तथा राजेंद्र चौधरी भी कतार में हैं। वहीं, शहर की राजनीति में काफी हद तक उलटफेर करने के क्षमता रखने वाली साईं पार्टी के प्रमुख जीवन इदनानी ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। नवभारत से बात करते हुए पूर्व उप महापौर जीवन इदनानी ने कहा कि हमारी पार्टी की मीटिंग चल रही है, एक दो दिन में साईं पार्टी अपनी भूमिका बता देगी।
बता दें कि उल्हासनगर विधानसभा क्षेत्र से सिंधी मतदाता निर्णायक होते रहे हैं। इसके अलावा सिंधी बहुल इस सीट में उत्तर भारतीय, दलित और मुस्लिम मतदाता भी अच्छी संख्या में है। उल्हासनगर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 280852 है जिसमें 150401 पुरुष, 130349 महिलाएं, 1601 वरिष्ठ नागरिक, 865 दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक उम्र के 1061 मतदाता शामिल हैं।