Representative Photo
बदलापुर: स्थानीय रेलवे स्टेशन से तकरीबन दस किलोमीटर के अंतर पर स्थित प्रसिद्ध कोंडेश्वर मंदिर (Kondeshwar Temple) के कुंड के पानी में डूब जाने से 4 नाबालिग बच्चों की दर्दनाक मौत (Death)हो गई। मृतक घाटकोपर (Ghatkopar) के रहने वाले है। ऐन दीपावली पर्व के मौके पर हुई इस दर्दनाक घटना मृतक बच्चों के घर में शोक का माहौल हो गया हैं।
यह घटना शुक्रवार दोपहर की है। स्वयंम बाबा मांजरेकर (18), आकाश राजू झिंगा (19) सुरज मछिंद्र सालवे ( 19) और लिनस भास्कर उच्चपवार (19) मृतकों के नाम हैं। यह बच्चे अपने अन्य मित्रों के साथ घाटकोपर के कामराज नगर से पिकनिक मनाने कोंडेश्वर कुंड परिसर आए थे। इसमें आकाश झिंगा का शुक्रवार को जन्मदिन था।
बताया गया है कि इन बच्चों को कुंड के पानी की गहराई का अंदाजा नहीं था वह नहाने उतर गए, दो दोस्तों को डूबता देख उसे बचाने की कोशिश में 2 और मित्र भी डूब गए। कुलगांव ग्रामीण पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पानी से चारों शव निकाला । गौरतलब है कि बरसात के दिनों में पर्यटक बड़ी संख्या में इस परिक्षेत्र में पिकनिक मनाने आते है। कोंडेश्वर मंदिर के कुंड में नहाने की मनाई है बावजूद इसके लोग यहां नहाते है।