रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से चर्चा करते सांसद श्रीकांत शिंदे व नरेश म्हस्के (सोर्स: सोशल मीडिया)
Shrikant Shinde And Naresh Mhaske Meet Ashwini Vaishnaw: महाराष्ट्र के ठाणे और मुलुंड के बीच नए सबर्बन रेलवे स्टेशन का रुका हुआ काम अब रेलवे की तरफ से किया जाएगा। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने डिप्टी चीफ मिनिस्टर एकनाथ शिंदे से फोन पर बात करते हुए कहा कि रेलवे अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी काम अपने खर्च पर तुरंत शुरू करेगा। ठाणे और मुलुंड के बीच नए सअर्बन रेलवे स्टेशन के काम में देरी होने पर संसद में शिवसेना ग्रुप लीडर सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे और सांसद नरेश म्हस्के यूनियन रेल मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव से फॉलोअप कर रहे थे। सांसद ने संसद में यह मुद्दा उठाया था।
शीतकालीन सत्र के दौरान शुक्रवार को सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे और नरेश म्हस्के ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर उनसे रुके हुए रेलवे स्टेशन का काम तुरंत शुरू करने का निवेदन किया। सांसद ने कहा कि रेल मिनिस्ट्री और रेलवे अधिकारियों के बीच कोऑर्डिनेशन की कमी की वजह से काम रुका हुआ है और उनसे प्रोजेक्ट को पटरी पर लाने में मुश्किलें आ रहीं हैं। MP नरेश म्हस्के ने यह मुद्दा रेलवे एडवाइजरी कमिटी की मीटिंग में भी उठाया था।
‘स्मार्ट सिटी मिशन’ के तहत, ठाणे और मुलुंड के बीच एक ‘नए सअर्बन रेलवे स्टेशन’ को मंज़ूरी मिल गई है और ठाणे स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने अपना 60 परसेंट काम पूरा कर लिया है। यह प्रोजेक्ट, जिसकी शुरुआती कीमत 120 करोड़ रुपये थी, अब बढ़कर 245 करोड़ रुपये से ज़्यादा हो गया है। स्मार्ट सिटी मिशन मार्च 2025 में खत्म हो रहा है, इसलिए उनके पास कोई एक्स्ट्रा फंड नहीं बचा है।
यह भी पढ़ें:- श्री सीमेंट का महाराष्ट्र में बड़ा निवेश: विदर्भ में 2,000 करोड़ से लगेगा नया सीमेंट प्लांट
नरेश म्हस्के ने डर जताया था कि अगर सेंट्रल रेलवे ने तुरंत काम शुरू नहीं किया तो फंड की कमी की वजह से प्रोजेक्ट रुक जाएगा। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अब कहा है कि सेंट्रल रेलवे तुरंत काम शुरू करेगा और काम का खर्च उठाएगा। सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे और नरेश म्हस्के ने इस मुद्दे को सुलझाने के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद दिया है।