(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Badlapur News In Hindi: ठाणे से सटा बदलापुर शहर एक बार फिर एक 4 साल की मासूम बच्ची के साथ बदसलूकी की घटना से सुर्खियों में है। आरोप है कि स्कूल वैन ड्राइवर ने वैन में ही एक 4 साल की छात्रा के साथ सेक्शुअल असॉल्ट किया।
इस मामले में आरोपी ड्राइवर को शुक्रवार (23 जनवरी) की कल्याण डिस्ट्रिक्ट सेशन कोर्ट में पेश किया गया। जहां उसे 27 जनवरी तक पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है। आरोपी के खिलाफ पोक्सो कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह जानकारी पीड़िता के वकील एम पांडे ने दी। हैरानी की बात यह है कि वैन में कोई महिला हेल्पर नहीं थी। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी रोष है। उनका कहना है कि स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर कोताही बरती जा रही है।
डेढ़ साल पहले बदलापुर में दो मासूम के साथ हुई थी बदसलूकी करीब डेढ़ साल पहले बदलापुर में ही दो स्कूली छात्राओं के साथ बदसलूकी की वारदात हुई थी। उस समय, स्थानीय लोगों ने काफी हंगामा करते हुए बदलापुर रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन किया था। उस मामले में स्कूल के सफाई कर्मचारी अक्षय शिंदे को गिरफ्तार किया गया था।
ये भी पढ़ें :- Mumbai: ग्रामीण स्वराज्य संस्थाओं में बदलाव की तैयारी, CM को सौंपा गया अहम प्रस्ताव
स्कूली शिक्षा मंत्री दादा भुसे ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को कड़ी सजा दिलाने आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। हम इस बात की भी जांच करेंगे कि स्कूलों के लिए जो दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। उसका पालन क्यों नहीं किया गया।