(फोटो सोर्स सोशल मीडिया)
नागपुर : नागपुर जिले में मंगलवार को स्कूल की एक बस के पलटने से उसमें सवार एक छात्र की मौत हो गई और कई अन्य छात्र व शिक्षक घायल हो गए। हादसे के वक्त बस में सवार बच्चे पिकनिक मनाने के लिए पड़ोस के वर्धा जिले की ओर जा रहे थे। इस बस में शंकर नगर क्षेत्र स्थित सरस्वती हाई स्कूल के छात्र और शिक्षक सवार थे। इस बस के साथ 4 और बसों पर भी स्कूल के बच्चे सवार थे जो पिकनिक मनाने के लिए वर्धा जा रहे थे।
हिंगना पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस में करीब 50 लोग सवार थे। यह बस शहर के बाहरी इलाके में पहाड़ी क्षेत्र स्थित हिंगनी रोड पर देवली पेंढारी गांव के पास पलट गई जिससे ये हादसा हुआ।
हादसे में मरने वाला बच्चा सातवीं कक्षा का छात्र था। इस हादसे में एक छात्रा और एक शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नागपुर ले जाया गया। इसके अलावा अन्य घायलों को पास के ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
महाराष्ट्र की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
एक अन्य सड़क हादसे में राज्य के अहिल्यानगर जिले के श्रीगोंडा तहसील में 3 लोग घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) ने सड़क पर चल रहे इन लोगों को टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि यह हादसा बीते सोमवार की सुबह धवलगांव स्थित बस अड्डे के बाहर हुआ। बेलवंडी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि एसयूवी के चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और तीन लोगों को टक्कर मार दी। दुर्घटना में घायल हुए लोगों को अस्पताल ले जाया गया जहां अब उनकी हालत स्थिर है। इस घटना को लेकर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया गया है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)