
इस युगल गीतों में मनीषा निश्चल, कोमल धांडे पठारे, रुचि चूड़ीवाले, रिम्मी भूतानी, रेनू खन्ना, ममता गौडसरा, जयेश पनारा (राजकोट), सीमा चक्रवर्ती और राजेंद्र काले और संतोष ने सहयोग दिया। जेजेसी नॉर्थ ईस्ट के रमेश मोराबिया ने संतोष कपारे की विशेष रूप से सराहना की। इस शो के आयोजक सुरेंद्र कोहली और संयोजक भरत भाई निसार थे। हमेशा नए कलाकारों को प्रोत्साहित करने वाली न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी ने इस कार्यक्रम को प्रायोजित कर संतोष कपारे जैसे नए कलाकार को दुनिया के सामने लाने में अहम भूमिका निभाई।






