Rahul Gandhi maharastra tour
Mumbai: हरियाणा में कल से विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो रही है जिसके चलते चुनाव प्रचार भी पूरी तरह से थम चुका है। परिणामस्वरूप काँग्रेस ने अपना रुख महाराष्ट्र की ओर मोड़ दिया है। आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए रणनीति के तहत काँग्रेस नेता राहुल गांधी कोल्हापूर के दो दिवसीय दौरे पर निकल चुके हैं। वे 4 से 5 अक्टूबर के दौरान कोल्हापुर का भ्रमण करेंगे और साथ ही छत्रपती शिवाजी महाराज की मूर्ति का अनावरण भी किया जाएगा। इसके अलावा कुछ अन्य कार्यक्रमों में भाग लेकर वे क्षेत्र में आगामी चुनावों के लिए कांग्रेस का पक्ष मजबूत करने का प्रयास करेंगे।
महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर राहुल गांधी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। सबसे पहले शुक्रवार यानि 04 अक्टूबर को कोल्हापुर का दौरा करेंगे। इसके बाद शाम के समय वह कस्बा बवाडा के भगवा चौक पर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। साथ ही कुछ विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे।
अगले दिन यानी 05 अक्तूबर को राहुल गांधी कोल्हापुर के दिवंगत समाज सुधारक छत्रपति राजर्षी शाहू महाराज की समाधि पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद वह 1000 शीर्ष राजनीतिक नेताओं, गैर सरकारी संगठनों, धार्मिक समूहों और अन्य प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्मान संविधान सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके अलावा लोगों को संबोधित करते हुए बातचीत भी करेंगे।
महाराष्ट्र में आगामी चुनाव के लिए प्रचार का सिलसिला शुरू हो गया है। वहीं, कुछ दिन पहले सिंधुदुर्ग स्थित राजकोट में छत्रपति शिवाजी महाराज की 35 फुट ऊंची प्रतिमा गिरकर टूटने की वजह से राजनीतिक हलचल काफी तेज हो गई। इस घटना को लेकर विपक्षी दल ने महाराष्ट्र सरकार पर जमकर हमला बोला था। यही कारण है कि राहुल गांधी इस मूर्ति का अनावरण करेंगे। चुनाव के दौरान कांग्रेस लोगों से जमीनी स्तर पर जुड़ना चाहती है।