अजित पवार और शरद पवार (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Maharashtra elections 2025: महाराष्ट्र में इन दिनों स्थानीय निकाय चुनावों की सरगर्मी तेज है। राज्य की 246 नगरपालिकाओं और 18 नगर पंचायतों के लिए मतदान की तारीख भी घोषित हो गई है। इसी वजह से स्थानीय राजनीति में पॉलिटिकल पार्टियों की सक्रियता बढ़ गई है। खास बात यह है कि राज्य के बड़े नेता भी स्थानीय राजनीति पर ध्यान दे रहे हैं और विभिन्न मोर्चे तथा गठबंधन बनाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं।
राज्य में विचारों को दरकिनार करते हुए कई जगहों पर अजीबोगरीब गठबंधन देखने को मिल रहे हैं। इस बीच आगामी चुनावों को देखते हुए अच शरद पवार और अजित यानी चाचा-भतीते के साथ आने की भी चर्चा जोर पकड़ने लगी है। इसे लेकर अटकले लगाए जाने से लेकर चर्चाएं तेज हो गई। इसका कारण राक के शहराध्यक्ष है जिनके बयान से इस नये गठबंधन की चर्चाओं को चल मिला है।
पिंपरी-चिंचवड़ में अजित पवार के गुट के शहराध्यक्ष योगेश बहल ने दावा किया है कि अजित और सुप्रिया (भाई-बहन) के बीच एक साथ आने को लेकर बातचीत हुई है। अजित पवार शरद पवार से चर्चा करेंगे, फिर अंतिम निर्णय लेंगे। यह बात उन्हें खुद अजित ने बताई है। इससे यह प्रतीत होता है कि स्थानीय चुनावों में दोनों राकां एक साथ चुनाव लड़ सकती हैं।
इससे पहले भी भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए बीड़, चंदगढ़, बार्शी सहित कई जगहों पर दोनों राष्ट्रवादी गुट एक साथ आ चुके हैं। अब हुई इस नई घटना में यह जानकारी सामने आई है कि सुप्रिया ने उपमु और राकां के अध्यक्ष अ सामने प्रस्ताव रखा है।
यह भी पढ़ें – अजित पुत्र पर महायुति मेहरबान, पहले पार्थ को बचाया अब जुर्माना भी माफ! पवार पर लटकी तलवार?
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र में बड़ा सत्ता का ड्रामा देखने को मिला या। अजित पवार ने पाटर्टी प्रमुख शरद पवार से अलग होकर अपना गुट बनाया और महायुति (सताधारी गठबंधन। के साथ सत्ता में शामिल हो गए। इसके बाद शरद पवार ने एक नई पाटी का गठन किया, तब से राष्ट्रवादी कांग्रेस के दो गुट हो गए है।
एक का नेतृत्व अजित पवार करते हैं तो दूसरे का शरद पवार, इस बीच, दोनों राष्ट्रवादी के एक ही होने की चर्चाएं भी होती रहती है। फिलहाल दोनों के निकाय चुनाव में साथ आने की चर्चा जोर पकड़ने लगी है तो निश्चित रूप से पिपरी चिंचवड अजित गुट के शहर अध्यक्ष के बयान को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।