पुणे : पुणे महानगर परिवहन महामंडल (पीएमपी) (Pune Metropolitan Transport Corporation) ने हडपसर रेलवे टर्मिनल (Hadapsar Railway Terminal) से स्वारगेट (Swargate) और डेक्कन जिमखाना (Deccan Gymkhana) के लिए बसें शुरू करने का फैसला किया है। ऐसे में समझा जा रहा है कि पीएमपी बस सेवा से हडपसर रेलवे स्टेशन आने-जाने वाले नागरिकों को काफी राहत मिलेगी। पीएमपी की बस सेवा शुरू होने के बाद निजी कैब और रिक्शा चालकों द्वारा यात्रियों की लूट पर लगेगी लगाम।
हडपसर रेलवे स्टेशन को टर्मिनस का दर्जा दिया गया है। हडपसर-हैदराबाद ट्रेन यहां से चलने वाली एकमात्र गाडी है। चूंकि इस टर्मिनस की ओर जाने वाली सड़क संकरी है, इसलिए नागरिकों को असुविधा होती है। उन्हें हडपसर पहुंचने या घर लौटने के लिए अतिरिक्त भुगतान करने के लिए रिक्शा या निजी कैब द्वारा वसूले जाने वाले मनमाना किराए का भुगतान करना पड़ता है।
यात्री, हडपसर टर्मिनस से पीएमपी बस सेवा शुरू करने की मांग काफी पहले से कर रहे थे। इसलिए यात्रियों की मांग के बाद पीएमपी के महाप्रबंधक सुबोध मेडशीकर ने हडपसर जाकर प्रत्यक्ष रूप से निरीक्षण किया। रेलवे अधिकारियों से चर्चा के बाद इस रूट पर पीएमपी की सेवा शुरू करने का प्रस्ताव पीएमपी अध्यक्ष ओमप्रकाश बकोरिया के समक्ष रखा गया। बकोरिया ने भी यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए इसे मंजूरी दे दी है।
वर्तमान में हडपसर-हैदराबाद ही हडपसर रेलवे टर्मिनस से चलने वाली एकमात्र ट्रेन है। यह ट्रेन सप्ताह के तीन दिन मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को दोपहर 3:30 बजे रवाना होती है। यह उसी दिन हैदराबाद से सुबह 10:50 बजे हडपसर पहुंचती है। ट्रेन के रवाना होने से पहले और हडपसर पहुंचने के बाद यात्रियों की सुविधा के लिए इन तीन दिनों में पीएमपी बस चलेगी। यात्री स्वारगेट और डेक्कन जिमखाना से हडपसर तक का सफर कर सकेंगे।
बसें मंगल, सोम और रविवार को सुबह 9.25, दोपहर 2 बजे स्वारगेट से हडपसर रेलवे स्टेशन, सुबह 11.15 बजे और दोपहर 3.30 बजे हडपसर रेलवे स्टेशन से स्वारगेट के लिए चलेंगी। सुबह 9.55 बजे, दोपहर 1.55 बजे डेक्कन से हडपसर रेलवे स्टेशन और सुबह 11.15 बजे और दोपहर 3.30 बजे हडपसर रेलवे स्टेशन से डेक्कन के लिए चलेंगी। ये बसें डेक्कन, महानगरपालिका, पुणे स्टेशन, कोरेगांव पार्क के रास्ते हडपसर रेलवे स्टेशन और स्वारगेट, पूलगेट, लश्कर पुलिस स्टेशन और घोरपड़ी के रास्ते होते हुए हडपसर रेलवे स्टेशन तक पहुंचेगी।
[blockquote content=”ट्रेन के हडपसर स्टेशन से रवाना होने से पहले यात्रियों को बैठाने के लिए बसों को स्वारगेट और डेक्कन से छोड़ा जायेगा। इस रूट पर यात्रियों की संख्या को देखते हुए भविष्य में बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी।” pic=”” name=”- सुबोध मेडशीकर, महाप्रबंधक, पीएमपी”]