साइबर ठगी (सौ. सोशल मीडिया )
Cyber Fraud In Pimpri Chinchwad: पिंपरी-चिंचवड़ के देहूगांव इलाके में साइबर ठगों ने बैंक एप्लीकेशन का पासवर्ड अपडेट करने के बहाने एक युवक को 6 लाख 9 हजार रुपये का चूना लगा दिया। यह घटना 7 दिसंबर की सुबह अभिलाषा पार्क परिसर में हुई।
इस मामले में श्रीराम रावसाहेब गीते (32), निवासी परंडवाल चौक, देहूगांव ने देहूरोड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने केनरा बैंक और एनएसडीएल पेमेंट बैंक से जुड़े विभिन्न अज्ञात खाताधारकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार, पीड़ित युवक अपने मोबाइल फोन पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र का ‘महा मोबाइल प्लस’ एप्लीकेशन इस्तेमाल कर रहा था। इसी दौरान ऐप पर नया पासवर्ड अपडेट करने का नोटिफिकेशन दिखाई दिया। जैसे ही पीड़ित ने पासवर्ड डाला, वह ऐप से अपने आप लॉग आउट हो गया।
लॉगआउट होने के कुछ ही देर बाद पीड़ित के मोबाइल पर अलग-अलग कंपनियों के ट्रांजैक्शन मैसेज आने लगे। संदेह होने पर जब युवक ने अपने बैंक खाते की जांच की, तो पता चला कि खाते से कुल 6 लाख 9 हजार रुपये की निकासी हो चुकी है।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि ठगी की गई रकम विभिन्न अज्ञात बैंक खातों में ट्रांसफर की गई है। पुलिस अब इन खातों की जानकारी जुटाने के साथ-साथ तकनीकी जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें :- Pune RTO का बड़ा फैसला, ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट के लिए बढ़ाया अपॉइंटमेंट कोटा
देहूरोड पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी बैंक ऐप या लिंक पर आए पासवर्ड अपडेट नोटिफिकेशन को बिना सत्यापन के न खोलें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत बैंक और पुलिस को जानकारी दें, ताकि समय रहते नुकसान रोका जा सके।