परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक (सौजन्य-नवभारत)
मुंबई: परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने राज्य भर के सभी बस स्टैंड और डिपो का तुरंत सुरक्षा ऑडिट कराने का निर्णय लिया है। उन्होंने यह निर्देश भी दिया है कि बस स्टैंड और डिपो पर खड़ी गैर-पंजीकृत बसें और परिवहन कार्यालयों द्वारा कार्रवाई में जब्त किए गए वाहनों को 15 अप्रैल तक हटा दिया जाए। इसी के साथ ही उन्होंने बस स्टॉप पर महिला गार्ड की संख्या में इजाफा करने का भी सुझाव दिया है।
बस स्टैंडों पर महिला यात्रियों की सुरक्षा के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन किया गया था। इस दौरान बस स्टॉप पर महिला गार्ड की संख्या में इजाफा, प्रत्येक बस स्टॉप पर महिलाओं के लिए शौचालय की व्यवस्था के बारे में बात की गई। इसके अलावा, ड्राइवरों और कंडक्टरों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया की जिस बस को वे डिपो पर लाते हैं, उसे छोड़ते समय लॉक कर दिया जाए। बस के दरवाजे बंद करने का ध्यान रखें, तथा नियमित बसों में यह सुनिश्चित करें कि दरवाजे और खिड़कियां बंद हों।
इस अवसर पर परिवहन मंत्री ने कहा कि राज्य भर के सभी एसटी बस स्टैंड और डिपो में एआई तकनीक पर आधारित सीसीटीवी प्रणाली स्थापित की जानी चाहिए। नई बसों में भी सीसीटीवी लगाया जाना चाहिए। बसों में जी.पी.एस. सिस्टम लगाने का कार्य शीघ्रता से पूरा किया जाए। स्थानीय पुलिस की मदद से बस स्टेशन पर उनकी गश्त बढ़ाई जानी चाहिए और चूंकि डिपो मैनेजर उस डिपो का संरक्षक होता है, इसलिए उसे वहीं आवास में रहना चाहिए। ताकि प्रबंधन 24 घंटे निगरानी कर सके। इसके साथ ही बस स्टॉप पर काम करने वाले हर एसटी कर्मचारी को पहचान पत्र दिया जाना चाहिए, ताकि कोई भी कर्मचारी बनकर यात्रियों को ठग न सके।
सरनाईक ने निर्देश दिया है कि बस स्टैंड क्षेत्र से अपंजीकृत बसों को हटाने के लिए एक निश्चित अवधि निर्धारित की जाए तथा 15 अप्रैल तक यह कार्रवाई पूरी की जाए। राज्य परिवहन निगम में मुख्य संरक्षा एवं सतर्कता अधिकारी का पद रिक्त है तथा इस रिक्त पद पर भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी की नियुक्ति की जानी चाहिए। इस संबंध में अविलंब गृह विभाग को प्रस्ताव प्रस्तुत करने का निर्देश भी दिया गया है।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
व्यस्त स्वारगेट बस स्टैंड में खड़ी बस में मंगलवार सुबह 26 साल की महिला से दुष्कर्म किया गया। घटना पुलिस स्टेशन से 100 मीटर की दूरी पर हुई। सीसीटीवी की मदद से आरोपी को पहचान लिया गया है, लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
दरअसल, गुरुवार को बस स्टैंडों पर महिला यात्रियों की सुरक्षा के सम्बन्ध में अतिरिक्त मुख्य सचिव (परिवहन) के कार्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा एसटी महामंडल के अध्यक्ष संजय सेठी, परिवहन आयुक्त तथा एसटी महामंडल के उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक विवेक भीमनवार, संयुक्त सचिव राजेंद्र होलकर तथा एसटी महामंडल के अधिकारी उपस्थित थे।