पालघर का आरोपी 24 साल बाद गिरप्तार
पालघर: जिले में हत्या के एक मामले में पिछले 24 साल से फरार आरोपी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान मामू उर्फ छोटे उर्फ बाबून ओमप्रकाश श्रीसाहूनी दिवाकर (50) के रूप में हुई है। उसे यूपी के कानपुर शहर से पकड़ा गया है। आरोपी मोहर्रम अली मोहम्मद इब्राहिम अली (46) व्यक्ति की हत्या के मामले में वांछित था।
बता दें कि करीब 24 साल पहले यानी की 14 जनवरी 2001 की रात बाबून ओमप्रकाश ने विरार इलाके में धारदार हथियार से अली के पेट पर कई वार किये थे। मौके पर ही अली की मौत हो गई थी।
बकाया किराया को लेकर विवाद
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मदन बल्लाल ने बताया कि इसके बाद विरार पुलिस ने हारून अली, मुस्तकीन अली सैयद और बाबून ओमप्रकाश के खिलाफ मामला दर्ज किया था। अपराध के पीछे का मकसद बकाया किराया न चुकाने को लेकर विवाद था। मोहर्रम अली बाबून के ऑटोरिक्शा में अकसर यात्रा करता था लेकिन कथित तौर पर किराया नहीं देता था। बल्लाल ने कहा कि दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ और आरोपी ने मोहर्रम अली पर चाकू से हमला कर दिया।
सैयद को शुरुआत में ही गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन बाबून ओमप्रकाश भागने में कामयाब रहा। 24 साल तक आरोपी फरार रहा। 24 साल बाद किसी को ढूंढ़ना कोई आसान काम नहीं है, लेकिन हमने हार नहीं मानी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस साल की शुरुआत में मामले की फिर से जांच शुरू की।
मदन बल्लाल ने कहा, हमने उस समय से ऑटोरिक्शा चालकों की पहचान करना शुरू किया और क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) के रिकॉर्ड से उनकी जांच की। इसके बाद हमने आरोपी के बेटे और भतीजे से मिले फोन नंबरों का विश्लेषण किया और जांच शुरु की। जांच में हमें आरोपी की लोकेशन का पता चला। लोकेशन कानपुर के पहाड़पुर में दिखा रही थी। अधिकारी ने बताया कि एक विशेष पुलिस टीम उत्तर प्रदेश भेजी गई। कई दिनों की निगरानी के बाद कानपुर पुलिस की मदद से आरोपी को हामिदपुर रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।