नासिक महानगरपालिका चुनाव (pic credit; social media)
Nashik Municipal Corporation Election: महाराष्ट्र चुनाव आयोग ने आखिरकार मनपा चुनावों के लिए मतदाता सूची तैयार करने का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद राज्य चुनाव आयोग ने यह कदम उठाया है। यह घोषणा उन लोगों के लिए राहत की खबर है जो लंबे समय से चुनावों का इंतजार कर रहे थे।
इस बीच, नासिक शहर में राजनीतिक अपराधियों के खिलाफ पुलिस द्वारा एक सघन अभियान शुरू किए जाने के बाद, निर्दलीय महानगरपालिका (मनपा) प्रशासन को शहर भर में फैले अवैध होर्डिंग और बैनरबाजी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
शहर में हर जगह अतिक्रमण की समस्या है। शहर में जहां भी जगह मिलती है, वहां अवैध होर्डिंग लगा दिए जाते हैं। सिग्नल, रिटेनिंग वॉल, ट्रैफिक आइलैंड, और दिशा-सूचक कमान को भी नहीं बख्शा गया है।
इसे भी पढ़ें- नासिक पुलिस का अपराधियों पर शिकंजा, ‘कानून का जिला’ बनने की ओर बड़ा कदम
नासिक पुलिस आयुक्त संदीप करतिक ने जब राजनीतिक अपराधियों के खिलाफ अचानक कार्रवाई तेज की और यह पाया कि ये अपराधी अवैध होर्डिंग के जरिए अपनी छवि चमका रहे हैं, तो पुलिस ने ऐसे होर्डिंग लगाने वालों के खिलाफ मामले दर्ज करना शुरू कर दिया।
पुरानी आगरा रोड पर त्यंबक नाका स्थित एक दिशा-सूचक कमान पर मंगलवार की सुबह अवैध होर्डिंग्स हटाने का काम शुरू हुआ। यहां राजनीतिक नेताओं के दर्जनों बैनर और होर्डिंग लगे हुए थे।
इस अभियान से स्पष्ट है कि पुलिस का दबाव मनपा प्रशासन पर पड़ा है। वरना अब तक मनपा इन अवैध होर्डिंग्स को अनदेखा करती रही है। नागरिकों का कहना है कि यह सफाई अभियान चुनाव से पहले की तैयारी लगती है।
चुनाव आयोग की इस घोषणा के बाद राजनीतिक पार्टियों में हलचल तेज हो गई है। सभी पार्टियां अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। मतदाता सूची की तैयारी के साथ ही चुनावी माहौल बनना शुरू हो गया है।