गिरफ्तार हुए भाजपा नेता, शिंदे के नेताओं ने उठाए कानून-व्यवस्था पर सवाल
Nashik News: नाशिक शहर में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं और भाजपा के 2 पूर्व नगरसेवकों की हत्या के प्रयास मामले में गिरफ्तारी के बाद सियासी पारा चढ़ गया है। उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने इस मुद्दे पर भाजपा को कटघरे में खड़ा किया है। शालेय शिक्षण मंत्री और शिवसेना (शिंदे गुट) नेता दादा भुसे ने नाशिक पुलिस आयुक्त कार्यालय में बैठक लेकर शहर में अपराध नियंत्रित करने के निर्देश दिए। खास बात यह रही कि जब भाजपा नेता और कुंभ मेला मंत्री गिरीश महाजन जिले में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे थे, उसी समय दादा भुसे ने कानून-व्यवस्था पर बैठक कर भाजपा को सीधे निशाने पर लिया।
मनपा चुनावों की पृष्ठभूमि में नाशिक में अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं। शहर में लगातार हत्याएं हो रही हैं, कोयता गैंग सक्रिय है और खुलेआम एमडी (नशीला पदार्थ) की बिक्री भी सामने आई है। सबसे अहम बात यह कि हाल के हत्या प्रयास मामलों में भाजपा के पूर्व नगरसेवक उद्धव निमसे और जगदीश पाटील को गिरफ्तार किया गया है। इससे सत्ताधारी भाजपा खुद आरोपों के घेरे में आ गई है। शहर की कानून-व्यवस्था बिगड़ने से नागरिकों में नाराज़गी है। ऐसे माहौल में शिवसेना (शिंदे गट) भाजपा पर हमलावर दिख रही है।
यह भी पढ़ें- क्या नासिक ने जायकवाड़ी को डुबो दिया? मानसून के अंत में रिकॉर्ड पानी छोड़ा गया
चर्चा यह भी है कि दादा भुसे ने बैठक लेकर यह संदेश देने की कोशिश की कि उनका पक्ष अपराध की घटनाओं से अलग है। इस बीच, बाढ़ से जूझ रहे किसान राहत की उम्मीद कर रहे हैं, वहीं भाजपा और शिवसेना (शिंदे गट) के बीच अपराध को लेकर शुरू हुई सियासी खींचतान अब चर्चा का विषय बन गई है। चूंकि मनपा चुनाव दोनों दल अलग-अलग लड़ने की तैयारी में हैं, ऐसे में आने वाले दिनों में महायुती के इन दो साथियों के बीच टकराव और तेज होने के आसार हैं।