प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स : सोशल मीडिया )
Minority Development Hindi News: नासिक राज्य सरकार के अल्पसंख्यक विकास विभाग, महाराष्ट्र अल्पसंख्यक आयोग और जिला योजना विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिलाधिकारी कार्यालय के सेंट्रल हॉल में ‘अल्पसंख्यक अधिकार दिवस’ उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त जिलाधिकारी हेमांगी पाटिल ने की। इस दौरान असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट प्लानिंग ऑफिसर दत्ता आव्हाड, जिला ग्रंथालय अधिकारी सुनील जगताप, शिक्षा अधिकारी प्रशांत दिग्रासकर व सरोज जगताप, और मौलाना आजाद अल्पसंख्यक विकास निगम के जिला प्रबंधक सुनील भालेराव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और उर्दू स्कूलों के शिक्षक व विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें:-Malegaon में तेंदुओं के लिए ‘लेपर्ड सफारी’ बनाने की मांग, सामाजिक कार्यकर्ता ने ज्ञापन सौंपा