भुसावल रेलवे जंक्शन (सोर्स: सोशल मीडिया)
Bhusawal-Madgaon Direct Train Demand: कोंकण शहरी सहकारी समिति ने भुसावल से मडगांव (गोवा) तक सीधी ट्रेन सेवा शुरू करने की मांग की है। समिति के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटकर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण को ज्ञापन सौंपते हुए इस मांग को गंभीरता से लेने की अपील की।
चंद्रकांत पाटकर ने बताया कि नासिक, भुसावल और आसपास के क्षेत्रों में रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, गोवा और रायगढ़ जिलों से हजारों कोंकणवासी नौकरी और व्यापार के लिए बस चुके हैं। इन लोगों को अपने गृहप्रदेश आने-जाने के लिए सीधी रेल सुविधा न होने के कारण मुंबई होकर यात्रा करनी पड़ती है, जिससे समय और धन दोनों की बर्बादी होती है।
कोंकण शहरी सहकारी समिति अध्यक्ष पाटकर ने कहा कि नासिक और कोंकण के बीच सीधी रेल सेवा न केवल प्रवासी कोंकणवासियों के लिए सुविधाजनक होगी, बल्कि पर्यटन के क्षेत्र में भी नई संभावनाएं खोलेगी।
कोंकण की प्राकृतिक सुंदरता और नासिक की धार्मिक-सांस्कृतिक पहचान के चलते दोनों क्षेत्रों में पर्यटकों की आवाजाही काफी अधिक है। यदि भुसावल से रत्नागिरी-मडगांव मार्ग पर वाया नासिक, कल्याण और पनवेल होते हुए सीधी ट्रेन शुरू की जाती है, तो रेलवे को भी राजस्व में उल्लेखनीय बढ़ोतरी होगी।
यह भी पढ़ें:- दिवाली गिफ्ट! फडणवीस सरकार ने 45 अफसरों को दी बड़ी सौगात, 22 का हुआ प्रमोशन
रवींद्र चव्हाण को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि यह ट्रेन सेवा भुसावल, नासिक, कल्याण, पनवेल, रत्नागिरी और गोवा के बीच आर्थिक और सामाजिक संबंधों को मजबूत करेगी।
इस अवसर पर विधायक सीमा हिरे समेत बड़ी संख्या में कोंकणवासी उपस्थित रहे। प्रतिनिधिमंडल ने आशा व्यक्त की कि केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय जल्द इस प्रस्ताव पर निर्णय लेगा।