भायंदर ऑनलाइन धोखाधड़ी (pic credit; social media)
Nashik News: नाशिक में एटीएम से पैसे निकालने आए एक व्यक्ति के साथ 1 लाख रुपये की आर्थिक ठगी होने का मामला सामने आया है। आरोपी ने मदद करने के बहाने एटीएम कार्ड की अदला-बदली कर ली और बाद में बड़ी रकम निकालकर फरार हो गया।
शिकायतकर्ता के अनुसार, वह अतुल डेयरी के पास स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम पर पैसे निकालने गए थे। तकनीकी समस्या के कारण उनका एटीएम कार्ड लॉक हो गया। इस पर उन्होंने बाहर खड़े एक अज्ञात व्यक्ति से मदद मांगी।
आरोपी ने सहायता के बहाने शिकायतकर्ता का मोबाइल नंबर और एटीएम पासवर्ड जान लिया और हाथचलाखी से एटीएम कार्ड बदल दिया। इसके बाद उसने शिकायतकर्ता को बैंक में पूछताछ के लिए भेज दिया। इसी दौरान आरोपी ने अंबड क्षेत्र के एक अन्य एटीएम से 1 लाख रुपये निकालकर ठगी की। इस घटना की शिकायत दर्ज कर ली गई है और अंबड पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
दिन में खेतों में मजदूरी और रात में लूटपाट, ऐसा आपराधिक रास्ता अपनाने वाली एक सरगना गैंग को दिंडोरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह गैंग नाशिक-पेठ महामार्ग के सावलघाट इलाके में सक्रिय थी और खासकर चलती गाड़ियों को निशाना बनाती थी। पुलिस ने इनके पास से चोरी का माल भी बरामद किया है।
चंद्रपुर में 100 साल पुरानी इमारत की दीवार ढही, 2 स्कूटी चकनाचूर, बाल-बाल बची 2 बच्चियां
5 सितंबर की रात को पेठ से नासिक की ओर जा रही एक आयशर गाड़ी (MH 21 BH 9922) सावलघाट से गुजर रही थी। उसी दौरान आरोपियों ने गाड़ी की पीछे की ताडपत्री (तिरपाल) काटकर उसमें से मोती साबुन के 5 बॉक्स चुरा लिए। इस घटना के बाद दिंडोरी थाने में मामला दर्ज किया गया।